img-fluid

Chhattisgarh : डीजल से भरा टैंकर पलटा, लोग ड्रम-बाल्टी लेकर भागे, तेल भरने की मच गई होड़

July 23, 2025

अंबिकापुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सूरजपुर (surajpur)  जिले में डीजल (diesel) लेकर जा रहा टैंकर (tanker) अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट (overturned) गया. टैंकर पलटते ही उसमें से डीजल की धार बहने लगी. आसपास के लोगों ने देखा तो तुरंत दौड़कर मौके पर पहुंचे और बर्तनों में डीजल भरना शुरू कर दिया. इस दौरान मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने इस पूरे वाकये का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


यह घटना प्रतापपुर थाना क्षेत्र में हुई. यहां डीजल टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया था, जिसके बाद डीजल सड़क पर बहने लगा. गनीमत रही कि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई.

हादसे के बाद आसपास के गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और बोतल, ड्रम, बाल्टी आदि में डीजल भरने लगे. लोग स्कूटर और साइकिल से डीजल ढोते नजर आए.

वायरल हो रही वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह लोग डीजल भरने में लगे हैं. टैंकर के आसपास सड़क पर डीजल लगातार फैलता हुआ नजर आ रहा है.

इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल भीड़ को हटाकर इलाके को खाली करवाया. पुलिस ने आग लगने की आशंका को देखते हुए आसपास के क्षेत्र को सील कर दिया. तब तक दर्जनों लोग डीजल भरकर वहां से निकल चुके थे.

अनुमान के अनुसार, टैंकर में लोड हजारों लीटर डीजल बह गया, जिससे लाखों के नुकसान की आशंका है. फिलहाल टैंकर को हटाने का कार्य जारी है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Share:

  • क्या ट्रंप के लिए यूक्रेन बन रहा है ‘बाइडेन का अफगानिस्तान’? खड़ा हुआ प्रतिष्ठा का बड़ा सवाल

    Wed Jul 23 , 2025
    वॉशिंगटन । यूक्रेन (Ukraine) अमेरिकी राष्ट्रपति (us President) के लिए कुछ वैसा ही साबित हो रहा है, जैसे जो बाइडेन (Joe Biden) के लिए अफगानिस्तान (Afghanistan) हुआ था। हालांकि यूक्रेन में अमेरिकी सेना लड़ाई के मैदान में नहीं उतरी है। इसके बावजूद शांति स्थापित करने की कोशिशों दिन प्रति दिन बढ़ती नाकामी, ट्रंप को बाइडेन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved