img-fluid

महंगी पड़ी प्रधानमंत्री पर टिप्पणी, आज चलेगा इंदौरी भूमाफिया के कब्जों पर बुलडोजर

July 23, 2025

  • – तुलसी नगर नाले के पास ग्रीन बेल्ट की जमीन पर कर लिया कब्जा
  • – शेड और अन्य कब्जे हटाएंगे, दोपहर में जाएगी प्रशासन और निगम की टीम

इंदौर। पिछले दिनों खजराना क्षेत्र के एक भूमाफिया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर टिप्पणी करते हुए तंज कसा था। इसके बाद भूमाफिया के मामले में चल रही छानबीन के दौरान यह मामला सामने आया कि उसने और उसके परिजनों ने तुलसी नगर नाले के समीप ग्रीन बेल्ट की जमीन पर दुकानें बना डाली हैं, साथ ही आसपास के हिस्सों में भी कब्जा कर लिया है। आज प्रशासन और निगम की टीम पुलिस बल के साथ वहां कार्रवाई के लिए पहुंचेगी।

पिछले दिनों सोशल मीडिया पर इंदौर के भूमाफिया रहमत पटेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कई टिप्पणियां की थीं, जिसको लेकर काफी विरोध हुआ था और यह मामला चर्चा में था। इसी बीच प्रशासनिक अधिकारियों ने अपनी नियमित जांच में पाया कि रहमत पटेल और उसके पुत्र अमजद और अन्य परिजनों ने तुलसी नगर नाले के समीप ग्रीन बेल्ट की जमीन पर कब्जा कर लिया है। अधिकारियों के मुताबिक वहां खसरा नंबर 294/2/4 पर अमजद पिता रहमत पटेल ने कब्जा कर टीनशेड का निर्माण कर लिया, साथ ही आसपास के कई हिस्सों में कई दुकानें बना लीं, जिसको लेकर पिछले दिनों राजस्व और नजूल विभाग की टीमों ने अफसरों के साथ पूरे क्षेत्र की जमीनों का सीमांकन किया था। उस दौरान वहां हुए कब्जे नजर आए। अब आज प्रशासन के अधिकारी नगर निगम और पुलिस की टीम के साथ वहां कब्जा हटाने की कार्रवाई के लिए पहुंचेंगे। दोपहर में कार्रवाई होना है। इसके लिए अवैध निर्माण पहले से चिन्हित कर लिए गए हैं।

Share:

  • इंदौर : 3 दिन में 20 रु. किलो का टमाटर 50 रु. पहुंचा

    Wed Jul 23 , 2025
    इंदौर। टमाटर (Tomato) अपनी सुर्खियों को लेकर एक बार फिर चर्चा में आने को बेताब नजर आ रहा है। तीन-चार दिन पहले टमाटर 15 से 20 रुपए किलो (Rs. 20 per kg) खेरची में बिक रहा था, जो आज 45 से 50 रु. (Rs. 50) किलो के करीब आ गया। तीन दिन (3 days)  में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved