
इंदौर। टमाटर (Tomato) अपनी सुर्खियों को लेकर एक बार फिर चर्चा में आने को बेताब नजर आ रहा है। तीन-चार दिन पहले टमाटर 15 से 20 रुपए किलो (Rs. 20 per kg) खेरची में बिक रहा था, जो आज 45 से 50 रु. (Rs. 50) किलो के करीब आ गया। तीन दिन (3 days) में दाम (priced) दोगुने से ज्यादा होना आमजन की समझ में नहीं आ रहा है।
देशभर में टमाटर की आपूर्ति इन दिनों बेंगलुरु, महाराष्ट्र के संगमनेर, नारायण गांव से हो रही है। आवक कम होने, फसल कमजोर और बाढग़्रस्त क्षेत्रों में टमाटर की डिमांड बढऩे से अचानक दामों में तेजी का रुख हो गया है। इंदौर की मंडी में कल 18 गाड़ी टमाटर की आवक थी। आज 12 गाड़ी ही आवक रही, जिससे टमाटर थोक में 35 से 40 किलो तक बिक गया है। आगामी दिनों में भी टमाटर की फसल कमजोर नजर आ रही है। नई फसल सितंबर में आना शुरू होगी, तब तक टमाटर के दाम कम होने के फिलहाल आसार नजर नहीं आ रहे।
रासायनिक दवाइयों का ज्यादा उपयोग, भूमि उर्वरकता कमजोर
टमाटर उत्पादक किसानों का कहना है कि इस बार फसल से 50 दिन बहार की उम्मीद थी, लेकिन 25 से 30 दिन में ही पौधों से उत्पादन कमजोर हो गया है। वैज्ञानिकों का कहना है कि टमाटर में ज्यादा उत्पादन के लालच में किसानों ने अंधाधुंध रासायनिक दवाइयों का उपयोग किया है, जिससे मिट्टी की उर्वरा क्षमता कमजोर हुई है। इसी कारण पौधों पर ज्यादा दिनों तक फल नहीं टिक पाए।
लोकल सब्जी की बहार…. खीरा ककड़ी मिर्ची और भुट्टे की जोरदार आवक
मंडी में इन दोनों सब्जियों की आवक खूब हो रही है। सबसे ज्यादा खीरा ककड़ी तकरीबन 50 ट्राले निमाड़ से अलग-अलग जगह निकल रही हैं। इंदौर मंडी में भी खीरा ककड़ी 2 से 5 रु. किलो, मिर्ची बेस्ट क्वालिटी 50 से 60 रुपए किलो, भुट्टा देसी 5 से 10 रु., अमेरिकन 10 से 15 रुपए, बैंगन 3 से 6, लौकी 8 से 10 रु., भिंडी 20 से 25 रुपए, गिलकी 15 से 20 रुपए, चवलाफली 15 से 20 रुपए, सुरजनाफली 35 से 40, गाजर 15 से 20 रुपए, मैथी 25 से 30 रुपए, पालक 15 से 20 रुपए, धनिया 15 से 40 रुपए, चतुरफली 50 से 60 रुपए किलो चोइथराम थोक मंडी में दाम चल रहे हैं। इन दिनों सब्जी की भरपूर आवक है। अगर बारिश लगातार तेज होती है तो फिर सब्जियों की आवक कम होगी और दाम में तेजी आएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved