img-fluid

भारत ने चीन के नागरिकों के लिए लिया बड़ा फैसला, गलवान घाटी में झड़प के बाद उठाया था ये कदम

July 23, 2025

नई दिल्ली। भारत (India) ने 5 साल के अंतराल के बाद 24 जुलाई 2025 से चीनी नागरिकों के लिए टूरिस्ट वीजा (Tourist Visa for Chinese Citizens) फिर से जारी करना शुरू कर दिया है। यह कदम भारत-चीन के बीच रिश्तों में आई नरमी के बाद उठाया गया है। इस प्रक्रिया के तहत चीन के नागरिकों को पहले ऑनलाइन वीज़ा आवेदन फॉर्म भरकर अपॉइंटमेंट लेना होगा और फिर बीजिंग, शंघाई या ग्वांगझोऊ में भारतीय वीजा आवेदन केंद्रों पर दस्तावेज जमा करने होंगे।

कोविड-19 महामारी और 2020 में गलवान घाटी में हुए सैन्य संघर्ष के बाद भारत सरकार ने चीनी पर्यटक वीजा को निलंबित कर दिया था। चीन में मौजूद भारतीय दूतावास ने चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर जानकारी दी है कि भारत 24 जुलाई से चीनी नागरिकों को पर्यटक वीजा जारी करना पुनः शुरू करेगा। शुक्रवार से चीनी नागरिक भारत आने के लिए पर्यटक वीज़ा के लिए आवेदन कर सकते हैं।


साल 2020 के बाद अब भारत ने चीनी नागरिकों के लिए पर्यटक वीजा आवेदन फिर से शुरू कर दिया है। बता दें कि चीन की सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने भी सोशल मीडिया पर लिखा कि चीन में मौजूद भारतीय दूतावास ने बुधवार को घोषणा की कि 24 जुलाई 2025 से चीनी नागरिक भारत आने के लिए पर्यटक वीज़ा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, अपॉइंटमेंट ले सकते हैं और दक्षिण चीन के ग्वांगडोंग प्रांत के बीजिंग, शंघाई और ग्वांगझोऊ स्थित भारतीय वीज़ा आवेदन केंद्रों में अपना पासपोर्ट और अन्य जरूरी दस्तावेज जमा कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 2020 के बाद यह पहली बार है जब भारत ने चीनी नागरिकों को पर्यटक वीजा जारी करना फिर से शुरू किया है।

साल 2020 के मई महीन में भारत और चीन के सैनिकों के बीच पांगोंग त्सो, गलवान घाटी, हॉट स्प्रिंग्स और डेपसांग जैसे क्षेत्रों में तनाव बढ़ गया था। कहा जाता है कि इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण था कि भारत DSDBO सड़क निर्माण करवा रहा था जबकि चीन ने विरोध किया था। इसी बीच 15-16 जून 2020 को गलवान घाटी में दोनों देशों के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई, इस हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हुए थे। इस झड़प के दौरान किसी तरह गोलीबारी नहीं की गई थी।

Share:

  • संसद के मानसून सत्र का तीसरा दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ गया

    Wed Jul 23 , 2025
    नई दिल्ली । संसद के मानसून सत्र का तीसरा दिन भी (Third Day of the monsoon session of Parliament also) हंगामे की भेंट चढ़ गया (Fell prey to Uproar) । संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को गुरुवार सुबह तक के लिए स्थगित कर दिया गया । दोनों सदनों में हंगामे के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved