
इंदौर। एमटीएच अस्पताल (MTH Hospital) में सिर से जुड़े(attached to the head) जुड़वा (Twins ) बच्चों का जन्म हुआ है । इन ट्विन्स बच्चों का जन्म ऑपरेशन द्वारा हुआ है। यह गर्भवती महिला स्त्री रोग विभागध्यक्ष डॉ प्रो निलेश दलाल (Dr. Prof Nilesh Dalal) की यूनिट में इमरजेंसी में भर्ती हुई थी। जिसकी अत्यंत जटिल प्रेगनेंसी थी ।
इंदौर के एमटीएच अस्पताल में सिर से जुड़े अनूठे बच्चे का जन्म हुआ है। शिशु का जन्म ऑपरेशन द्वारा हुआ है। फिलहाल मां और शिशु की हालत ठीक है। दो दिन पहले 22 वर्षीय रुसा पति वीर सिंह भिलाला अस्पताल में भर्ती हुई थी। डाक्टरो को सोनोग्राफी में पता चल चुका था कि जुड़वा सिर वाला शिशु गर्भ में है। ऑपरेशन के बाद जन्म लेने वाले बच्चे को शिशु वार्ड में रखा है। जन्मे बच्चे का वजह 2.82 किलो है।
देवास निवासी रुसा को डाक्टरों ने इंदौर के अस्पताल में रैफर किया था। लेबर पेन के साथ वह बुधवार सुबह अस्पताल में भर्ती हुई।सीजेरियन डिलेवरी के लिए गर्भवती महिला का ऑपरेशन डॉ नीलेश दलाल के मार्गदर्शन में एमटीएच हॉस्पिटल की टीम द्वारा किया गया। आधे घंटे चले ऑपरेशन के बाद गर्भ से शिशु को निकाला गया। जिनका शरीर एक है, लेकिन दो सिर है। जन्मे शिशु के बाकी अंग ठीक है। उनका वजन 2.83 किलो ग्राम है और शिशु ठीक है। उसे शिशु वार्ड में डाॅक्टरों की देखरेख में रखा गया है।
इसलिए होते है एक शरीर से जुड़े जुड़वा बच्चे
डाक्टरों का कहना है कि दो सिर वाले जुड़वा बच्चे पैदा होने की स्थिति तब होती है,जब निषेचन अंडे से बनने वाला भ्रूण पूरी तरह अगल होने के बजाए जुड़ा रहता है। गर्भावस्था के शुरुआती चरण में ही जुड़े होने से फिर वे एक साथ भूण बनते है और विकसित होते है। इसे मोनोजाईगोटिक जुड़वा कहा जाता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved