img-fluid

डोनाल्ड ट्रंप का पुतिन पर बढ़ा दबाव, रूस-यूक्रेन के बीच 7 हफ्तों में पहली बार हुई शांति वार्ता

July 24, 2025

इस्तांबुल. रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के वार्ताकारों ने बुधवार को इस्तांबुल (istanbul) में सात हफ्तों में पहली बार शांति वार्ता की. यह वार्ता ऐसे समय में हुई जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने मॉस्को पर दबाव बना रखा है कि वह जल्द कोई समझौता करे, नहीं तो कड़े नए प्रतिबंधों का सामना करे.

यूक्रेन चाहता है कि यह बैठक दोनों देशों के राष्ट्रपतियों- वलोदिमीर जेलेंस्की और व्लादिमीर पुतिन- के बीच एक शिखर वार्ता का रास्ता खोले, जिसे किसी ठोस समाधान की कुंजी माना जा रहा है. हालांकि, क्रेमलिन को इस्तांबुल में किसी बड़ी सफलता की संभावना को लेकर उम्मीदें बेहद कम हैं.


ट्रंप और जेलेंस्की के रिश्तों में आया सुधार
इससे पहले 16 मई और 2 जून को हुई बैठकों के दौरान हजारों युद्धबंदियों और मृत सैनिकों के शवों का आदान-प्रदान हुआ था. हालांकि ये बैठकें कुल मिलाकर तीन घंटे से भी कम समय की थीं और युद्ध समाप्त करने को लेकर कोई ठोस प्रगति नहीं हो पाई थी.

ट्रंप ने फरवरी में व्हाइट हाउस में जेलेंस्की से हुई सार्वजनिक बहस के बाद अब संबंधों को सुधार लिया है और हाल के हफ्तों में पुतिन को लेकर उनकी झुंझलाहट बढ़ी है.

पुतिन को ट्रंप की चेतावनी
पिछले हफ्ते ट्रंप ने चेतावनी दी थी कि अगर 50 दिनों के भीतर शांति समझौता नहीं होता, तो रूस और उसके निर्यात खरीदने वाले देशों पर सख्त नए प्रतिबंध लगाए जाएंगे. हालांकि, वित्तीय बाजारों की प्रतिक्रिया से यह संकेत मिला कि निवेशकों को उनकी इस चेतावनी पर अमल होने को लेकर डर है.

Share:

  • UNSC में अमेरिका ने गाया सीजफायर राग, भारत ने दिया करारा जवाब

    Thu Jul 24 , 2025
    वॉशिंगटन। अमेरिका ने एक बार फिर दावा किया है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भारत-पाकिस्तान (Pakistan) के बीच सीजफायर (Ceasefire) कराया था। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की शीर्ष राजनयिक डोरोथी शिया ने मंगलवार को यह बात कही। डोरोथी ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved