विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा (Vidisha) जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पर एक शख्स ने अपनी लिव-इन पार्टनर (live-in partner) और उसकी तीन साल की बेटी की गला घोंटकर हत्या (Murder of daughter) कर दी और फिर रातभर उनके शवों के पास बैठा रहा। इतना ही नहीं दोनों मर्डर करने के बाद आरोपी ने शवों के पास वाली दीवार पर लिपिस्टिक से हत्याकांड की वजह बताते हुए अपना जुर्म भी स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि महिला की बेवफाई से तंग आकर उसने इस वारदात को अंजाम दिया है। उसने दीवार पर लिखा, ‘आई लव यू रामसखी। मैंने बोला था कि जिएंगे तो साथ, मरेंगे तो साथ। लेकिन रामसखी किसी और लड़के के साथ भागना चाहती थी। मैंने उसे कसम दी, तो वह बोली मर जा, इसलिए मैंने यह कदम उठाया।’
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि यह वारदात गंजबासौदा शहर के वार्ड नंबर 8 में हुई। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार मृतक महिला का नाम रामसखी कुशवाहा था, जिसकी उम्र 36 साल थी। वहीं उसकी बेटी का नाम मानवी था। पुलिस ने बताया कि महिला बीते कई सालों से अपने पति से अलग रह रही थी। इसी दौरान कुछ महीने पहले उसकी दोस्ती राजा उर्फ अनुज विश्वकर्मा के साथ हो गई और फिर दोनों एकसाथ लिव-इन में रहने लगे। अड़ोस-पड़ोस में रहने वाले लोगों ने मीडिया को बताया कि दंपति के बीच अक्सर झगड़ा होता था, लेकिन किसी ने कल्पना भी नहीं की थी कि यह इस रिश्ते का अंत इस तरह होगा।
मामले की जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी प्रशांत चौबे ने बताया कि, ’36 वर्षीय मृतक महिला अपने पति से अलग रह रही थी और अनुज विश्वकर्मा के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थी। शुरुआती जांच से हमें पता चला कि महिला और उसकी बेटी दोनों की गला घोंटकर हत्या की गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।’
वारदात की खबर मिलने के बाद जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो उसे आरोपी और उसके द्वारा दीवार पर लिखा गया कबूलनामा मिल गया। जिसके बाद पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया। जब फोरेंसिक टीम ने दीवार पर लिखे इकबालिया बयान की जांच की तो उसमें भी इस बात की पुष्टि हो गई कि यह संदेश हत्याओं के तुरंत बाद लिखा गया है। जिससे कि पुलिस को वारदात के समय का सही अंदाजा लगाने और आरोपी की पहचान करने में मदद मिली।
फिलहाल मामले की जांच करते हुए पुलिस अधिकारी आरोपी शख्स की मानसिक स्थिति का पता लगाने की कोशिश भी कर रहे हैं, क्योंकि वारदात को अंजाम देने के बाद वह कमरे में अकेला और बेहद शांत बैठा हुआ था, जबकि उसने दीवार पर जो कुछ भी लिखा उससे लग रहा था कि वह बहुत गुस्से में था और इसी वजह से आवेश में आकर उसने महिला और उसकी बेटी को मार डाला।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved