img-fluid

Record: इंदिरा गांधी को पीछे छोड़ सर्वाधिक समय तक लगातार प्रधानमंत्री रहने वाले मोदी बने दूसरे नेता

July 25, 2025

नई दिल्ली. नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 25 जुलाई यानी आज लगातार सबसे लंबे समय (long time) तक पद (Post) पर रहने वाले देश के दूसरे प्रधानमंत्री (Prime Minister) बन गए। पीएम मोदी ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। अभी तक लगातार सबसे लंबे समय तक (16 वर्ष 286 दिन) प्रधानमंत्री के पद पर रहने का रिकॉर्ड जवाहर लाल नेहरू के पास है। नरेंद्र मोदी 1947 यानी स्वतंत्रता के बाद पैदा हुए गैर-हिंदी राज्य के सबसे लंबे समय तक पद पर रहने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं।

प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को अपने कार्यकाल के 4078 दिन पूरे कर लेंगे। इंदिरा गांधी 24 जनवरी, 1966 से 24 मार्च, 1977 तक लगातार 4077 दिन प्रधानमंत्री रही थीं। अगर राज्य और केंद्र में सरकार का नेतृत्व करने की बात करें तो नरेंद्र मोदी का सभी प्रधानमंत्रियों के बीच एक रिकॉर्ड है। वह गुजरात के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में 24 वर्षों तक सरकार का नेतृत्व कर चुके हैं।


आजादी के बाद पैदा हुए पहले पीएम
नरेंद्र मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिनका जन्म देश की स्वतंत्रता के बाद हुआ। वह सबसे लंबे समय तक पद पर रहने वाले पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री भी हैं। वह पहले और एकमात्र गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने कम से कम अपना दो पूर्ण कार्यकाल पूरा किया है। उनके नाम लगातार दो बार निर्वाचित होने वाले पहले और एकमात्र गैर-कांग्रेसी प्रधानंत्री होने का रिकॉर्ड भी है।

पूर्ण बहुमत पाने वाले पहले गैर-कांग्रेसी पीएम
पीएम मोदी लोकसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत हासिल कर सरकार बनाने वाले पहले और एकमात्र गैर-कांग्रेसी नेता भी हैं। वह इंदिरा गांधी (1971) के बाद पूर्ण बहुमत के साथ दोबारा चुने जाने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं। पंडित नेहरू के अलावा वह एकमात्र ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने किसी पार्टी के नेता के रूप में लगातार तीन आम चुनाव जीते हैं। वह सभी प्रधानमंत्रियों और मुख्यमंत्रियों के बीच एकमात्र ऐसे नेता हैं जिन्होंने किसी पार्टी के नेता के रूप में लगातार छह चुनाव जीते हैं। उन्होंने 2002, 2007 और 2012 में गुजरात विधानसभा चुनाव के बाद 2014, 2019 और 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की।

Share:

  • 2024 में कितने भारतीयों ने छोड़ी भारत की नागरिकता, सरकार ने बताया आंकड़ा; क्या है प्रक्रिया

    Fri Jul 25 , 2025
    नई दिल्‍ली । साल 2024 में भी भारतीय नागरिकता(Indian Citizenship) छोड़ने वालों का आंकड़ा 2 लाख के पार रहा। हालांकि, यह संख्या 2023 के मुकाबले कम है। केंद्र सरकार(Central government) ने राज्यसभा(Rajya Sabha) में एक सवाल पर आंकड़े की जानकारी दी है, जिसमें बीते 6 साल का डेटा शामिल है। इससे पता चलता है कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved