img-fluid

रणवीर सिंह-कृति सेनन डॉन 3 में रीक्रिएट करेंगे आइकॉनिक सॉन्ग ‘आज की रात’?

July 25, 2025

मुंबई। फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की फिल्म डॉन 3 (Don 3) इन दिनों खबरों में बनी हुई है। इस फिल्म में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) पहली बार डॉन के अवतार में नजर आएंगे, वहीं फिल्म में कृति सेनन फीमेल लीड का रोल निभा रही हैं। अब ताजा जानकारी के मुताबिक फिल्म में एक शानदार डांस नंबर होने वाला है। खास बात ये है कि गाना साल 2006 में आई शाहरुख खान की डॉन के गाने ‘आज की रात’ की तरह ही होगा। पहले इस गाने में प्रियंका चोपड़ा और ईशा कोपिकर थीं। अब नए वर्जन में कृति सेनन और एक दूसरी हीरोइन नजर आ सकती हैं।

शानदार होगा गाना
एक रिपोर्ट के अनुसार, इस नए गाने को कुछ इस तरह शूट किया जाएगा कि ये फिल्म की कहानी में एक टर्निंग पॉइंट की तरह काम करेगा। जहां पुराने गाने में शाहरुख खान के साथ प्रियंका चोपड़ा और ईशा कोप्पिकर नजर आई थीं, वहीं इस बार गाने में कृति सेनन के साथ एक और एक्ट्रेस दिखाई दे सकती हैं। हालांकि, इस दूसरी एक्ट्रेस को लेकर अब तक फाइनल फैसला नहीं हुआ है, लेकिन मेकर्स की कई टॉप एक्ट्रेसेज़ से बातचीत जारी है।



असली डॉन का कमबैक?

रिपोर्ट्स है कि शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा फिल्म में कैमियो कर सकते हैं। हालांकि, इस बारे में अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। अगर ऐसा होता है तो ये फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा। दोनों फिल्म डॉन में धमाका कर चुके हैं।

शूटिंग

हाल में खबर सामने आई है कि पहले इस फिल्म में विक्रांत मैसी विलेन का किरदार निभाने वाले थे। लेकिन अब उन्होंने इस बड़े प्रोजेक्ट को रिजेक्ट कर दिया है। ऐसे में डॉन के लिए भी एक विलेन की तलाश की जा रही है। फरहान अख्तर के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म की शूटिंग जनवरी 2026 से शुरू होने की खबर है।

Share:

  • America: डोनाल्ड ट्रंपके तेवर पड़े नरम, बोले-मुझे मस्क की जरूरत है, सब्सिडी भी नहीं हटेगी

    Fri Jul 25 , 2025
    वॉशिंगटन. अमेरिका (America) के राष्ट्रपति (President) डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने एलॉन मस्क (elon musk) की कंपनियों को लेकर उठ रही अफवाहों पर सफाई दी है. ट्रंप ने कहा कि ये कहना गलत है कि मैं मस्क की कंपनियों को मिलने वाली सरकारी सब्सिडी (subsidy) खत्म करने वाले हूं. ट्रंप ने अपने बयान में कहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved