img-fluid

5750 करोड़ रुपए की लागत से भारत बना रहा तीन स्वदेशी छोटे मॉड्यूलर रिएक्टर

July 25, 2025

नई दिल्ली. भारत (India) अब ऊर्जा के क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठा रहा है. केंद्रीय मंत्री (Union Minister) जितेंद्र सिंह ने 24 जुलाई 2025 को राज्यसभा में बताया कि भारत तीन तरह के छोटे मॉड्यूलर रिएक्टर (SMR) बना रहा है, जिनमें से एक खास तौर पर हाइड्रोजन उत्पादन के लिए होगा. ये रिएक्टर न सिर्फ बिजली बनाएंगे, बल्कि उद्योगों और परिवहन के लिए स्वच्छ ऊर्जा देकर पर्यावरण को बचाने में भी मदद करेंगे.

SMR क्या है?
छोटे मॉड्यूलर रिएक्टर (SMR) छोटे आकार के परमाणु रिएक्टर हैं, जो पारंपरिक बड़े रिएक्टरों से अलग हैं. ये 200 मेगावाट से कम बिजली पैदा करते हैं. इन्हें फैक्ट्री में बनाकर आसानी से कहीं भी लगाया जा सकता है. इनके फायदे हैं…

छोटा आकार: इन्हें कम जगह चाहिए, इसलिए इन्हें उद्योगों या छोटे शहरों के पास लगाया जा सकता है.
सुरक्षित: ये आधुनिक तकनीक से बने हैं, जो दुर्घटना का खतरा कम करते हैं.
लागत कम: बड़े रिएक्टरों की तुलना में इन्हें बनाना और चलाना सस्ता है.
स्वच्छ ऊर्जा: ये कार्बन उत्सर्जन नहीं करते, जिससे पर्यावरण को नुकसान नहीं होता.

भारत में भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) और न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) मिलकर इन रिएक्टरों को बना रहे हैं.

भारत के तीन SMR: क्या खास है?
जितेंद्र सिंह ने बताया कि भारत तीन तरह के SMR डिज़ाइन कर रहा है, जो पूरी तरह स्वदेशी होंगे…

200 मेगावाट BSMR (भारत स्मॉल मॉड्यूलर रिएक्टर)
ये रिएक्टर बिजली उत्पादन के लिए है. इसे NPCIL के साथ परमाणु ऊर्जा विभाग (DAE) के साइट्स पर लगाया जाएगा.
लागत: पहला रिएक्टर बनाने में करीब 5,750 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
उपयोग: बड़े उद्योगों और शहरों को स्वच्छ बिजली देगा.

55 मेगावाट SMR
ये छोटा रिएक्टर उन जगहों के लिए है, जहां कम बिजली की जरूरत हो. इसे पुराने कोयला संयंत्रों को बदलने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा, ताकि कार्बन उत्सर्जन कम हो.

5 MWth हाई टेम्परेचर गैस कूल्ड रिएक्टर (GCR)

ये रिएक्टर खास तौर पर हाइड्रोजन उत्पादन के लिए बनाया जा रहा है.
इसे थर्मोकेमिकल प्रक्रिया (जैसे कॉपर-क्लोराइड या आयोडीन-सल्फर साइकिल) से जोड़ा जाएगा, जो हाइड्रोजन बनाएगी.
उपयोग: हाइड्रोजन का इस्तेमाल परिवहन (जैसे हाइड्रोजन कारें) और उद्योगों (जैसे स्टील और रसायन) में होगा.
खास बात: इन रिएक्टरों को बनाने की मंजूरी मिल चुकी है. 60-72 महीने (5-6 साल) में ये बनकर तैयार हो सकते हैं, बशर्ते प्रशासनिक मंजूरी जल्द मिले.

हाइड्रोजन उत्पादन: क्यों अहम है?
हाइड्रोजन को भविष्य का ईंधन माना जाता है, क्योंकि ये जलने पर सिर्फ पानी छोड़ता है, कोई कार्बन नहीं. लेकिन इसे बनाना महंगा और जटिल है. भारत का 5 MWth GCR रिएक्टर थर्मोकेमिकल प्रक्रिया से हाइड्रोजन बनाएगा, जिसमें…

कॉपर-क्लोराइड (Cu-Cl) और आयोडीन-सल्फर (I-S) जैसी तकनीकों का इस्तेमाल होगा.
BARC ने इन तकनीकों को पहले ही विकसित और टेस्ट कर लिया है.
ये हाइड्रोजन ट्रक, बस और कारों में ईंधन के रूप में इस्तेमाल होगी, जिससे पेट्रोल-डीजल की जरूरत कम होगी.

भारत की परमाणु ताकत: अभी और भविष्य
फिलहाल भारत में 25 परमाणु रिएक्टर हैं, जो 8880 मेगावाट बिजली पैदा करते हैं. इनमें से एक रिएक्टर (RAPS-1, 100 MW) बंद है. हाल ही में…

काकरापार (KAPS-3 और 4) और राजस्थान (RAPP-7) में तीन नए 700 मेगावाट रिएक्टर शुरू हो चुके हैं.
18 और रिएक्टर (13,600 MW) बन रहे हैं, जिनमें 500 MW प्रोटोटाइप फास्ट ब्रीडर रिएक्टर (BHAVINI) भी शामिल है.
इनके पूरा होने पर भारत की परमाणु क्षमता 22,480 मेगावाट हो जाएगी.
SMR इस क्षमता को और बढ़ाएंगे, क्योंकि ये छोटे, तेजी से बनने वाले और सस्ते हैं. ये पुराने कोयला संयंत्रों को बदलने और हाइड्रोजन अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने में मदद करेंगे.

भारत के लिए फायदे
स्वच्छ ऊर्जा: SMR कोयले जैसे प्रदूषणकारी ईंधन की जगह लेंगे, जिससे कार्बन उत्सर्जन कम होगा. ये भारत के नेट-ज़ीरो 2070 लक्ष्य को हासिल करने में मदद करेंगे.

उद्योगों के लिए बिजली: स्टील, सीमेंट और रसायन जैसे ऊर्जा-गहन उद्योगों को सस्ती और स्वच्छ बिजली मिलेगी. इससे भारत का मेक इन इंडिया मिशन और मजबूत होगा.

हाइड्रोजन क्रांति: हाइड्रोजन से चलने वाले वाहन और उद्योग भारत को पेट्रोल-डीजल आयात पर निर्भरता कम करने में मदद करेंगे.

आर्थिक विकास: इन रिएक्टरों का ज्यादातर उपकरण भारत में ही बनेगा, जिससे स्वदेशी उद्योग को बढ़ावा मिलेगा. DAE ने कहा कि भारतीय कंपनियां इन रिएक्टरों को बनाने में सक्षम हैं.

Share:

  • हमारा बीफ सबसे अच्छा…अमेरिका ने धमकाया, ऑस्ट्रेलिया को झुकना पड़ा

    Fri Jul 25 , 2025
    डेस्क: ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने अमेरिका (America) से बीफ आयात (Beef Import) पर लगी कुछ पाबंदियों को हटाने का फैसला लिया है. अब तक ये पाबंदियां मैड काउ डिजीज (Mad Cow Disease) जैसी बीमारियों के डर से लगाई गई थीं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की कृषि मंत्री जूली कॉलिन्स (Julie Collins) का कहना है कि नए नियमों से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved