img-fluid

अब नहीं लौटेंगी दयाबेन? प्रोड्यूसर को भी नहीं दयाबेन की जरूरत

July 25, 2025

मुंबई। तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKO) घर-घर पॉपुलर शो है, जिसे देखने के लिए लोगों में रामायण वाला क्रेज (Ramayana craze) है. हालांकि इस शो से कई एक्टर्स अलग हो गये हैं, लेकिन इसकी पॉपुलैरिटी में कोई कमी नहीं आई है. टीवी टीआरपी (TRP) की रेस में भी यह शो लिस्ट में टॉप पर रहता है, लेकिन जब से तारक मेहता का उल्टा चश्मा से दयाबेन (दिशा वकानी) गई हैं, लोगों का शो को लेकर इंटरेस्ट कम जरूर हुआ है और सोशल मीडिया पर बार-बार दिशा वकानी को वापस लाने की मांग की जाती है. एक्ट्रेस आज से आठ साल पहले मेटरनिटी लीव पर गई थीं और अब तक शो में नहीं लौटी हैं और अब इस शो के विवादित प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने चुप्पी तोड़ी है.


अब नहीं लौटेंगी दयाबेन?
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोड्यूसर के मुताबिक, शो का हर किरदार उनके लिए बहुत अहम है और वह कहानी के कंटेंट से दर्शकों को जोड़ने की बात कर रहे हैं. उनका कहना है कि भले ही शो से कई एक्टर्स चल गये, लेकिन उनकी कोशिश है कि शो की मजेदार कहानी से दर्शकों को जोड़ा जाए. उन्होंने कहा, ‘उन्हें शो छोड़े 8 साल हो गए हैं, लेकिन उनका रोल आज भी हमारे दर्शकों के दिलों में जिंदा है, उन्होंने अपने रोल को ओवरपावर किया है, शो में उनकी वापसी इतनी आसान नहीं है, उसके लिए परिस्थितियों का ठीक होना जरूरी है, मेरा पूरा फोकस शो की कहानी पर है’.

प्रोड्यूसर को नहीं दयाबेन की जरूरत?
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोड्यूसर ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है, अगर किसी शो की कहानी में दम है तो दर्शक सभी किरदार को भुलाकर उसकी चर्चा करेंगे, इससे कहानी के आगे किरदार की ज्यादा कमी महसूस नहीं होगी, क्योंकि यह शो अपनी कहानी के दम पर ही आगे बढ़ा है, जब तक कहानी में दम है, तो दर्शक इससे जुड़े रहेंगे, चाहे इसके किरदार रहे या ना रहें’. बता दें, तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो बीते 8 साल से बिना दयाबेन (दिशा वकानी) के चल रहा है और बीते कुछ सालों में इसके प्रोड्यूसर पर संगीन आरोप भी लगे, जिसकी वजह से शो की टीआरपी पर नेगेटिव असर पड़ा और कई एक्टर्स ने इस शो को छोड़ दिया.

Share:

  • पीएम मोदी मालदीव पहुंचे, राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने किया स्वागत

    Fri Jul 25 , 2025
    नई दिल्ली. दो साल ही गुजरे हैं जब मालदीव (Maldives) के मौजूदा राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू (President Mohamed Muizzu) चुनाव अभियान के दौरान भारत के खिलाफ हाथ धोकर पड़े थे. 2023 में मालदीव के राष्ट्रीय चुनावों में ‘इंडिया आउट’ का नारा दिया था. मुइज्जू का यह अभियान मालदीव में भारतीय सैनिकों (indian soldiers) की मौजूदगी के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved