
नई दिल्ली: ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) पर राज्यसभा (Rajya Sabha) में एक लिखित जवाब में विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी हमले का जवाब देने के लिए शुरू किया गया था. इसका उद्देश्य आतंकवादी बुनियादी ढांचे को नष्ट करना और भारत में भेजे जाने वाले आतंकवादियों को बेअसर करना था. भारत की कार्रवाई केंद्रित, नपी-तुली और गैर-बढ़ाने वाली थी. हालांकि, पाकिस्तान ने कुछ सैन्य सुविधाओं के अलावा, भारतीय नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाने का प्रयास किया.”
विदेश राज्य मंत्री (Minister of State for External Affairs) कीर्ति वर्धन सिंह (Kirti Vardhan Singh) ने आगे लिखा कि पाकिस्तान (Pakistan) की तरफ से की गई इन उकसावे और बढ़ाने वाली कार्रवाइयों का भारतीय सशस्त्र बलों ने एक मजबूत और निर्णायक प्रतिक्रिया के साथ सामना किया, जिससे पाकिस्तानी सेना को काफी नुकसान हुआ. इसके बाद, 10 मई 2025 को, पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशक ने अपने भारतीय समकक्ष से गोलीबारी और सैन्य गतिविधियों को रोकने का अनुरोध किया, जिस पर उसी दिन बाद में सहमति हो गई.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved