मुंबई। साल 2001 में स्टार प्लस का शो कसौटी जिंदगी घर-घर में देखा जाता था। इसी शो से श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) को प्रेरणा के रूप में पहचान मिली थी। आज भी लोग श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) को प्रेरणा के नाम से जानते हैं। अब श्वेता तिवारी ने बताया है कि कैसे एक बूढ़ी औरत उस वक्त सुबह-सुबह उनके घर पहुंच गई थी। वो और श्वेता से नहीं बल्कि ‘प्रेरणा’ से मिलने पहुंची थी। श्वेता ने बताया कि उस बूढ़ी औरत से मिलने के बाद वो बहुत ज्यादा भावुक हो गई थीं।
भावुक हो गई थीं श्वेता तिवारी
श्वेता ने आगे कहा कि उन्होंने उस औरत को सोफे पर बिठाया। उस औरत ने श्वेता से कहा, “तुम्हारा दुख देखकर बर्दाश्त नहीं होता मुझे, तुम इतने दुख में हो।” श्वेता ने बताया कि फिर पता चला कि वो कसौटी जिंदगी की देखकर आई थीं। वो बूढ़ी औरत रो रही थी। श्वेता ने कहा कि उस औरत को देखकर वो बहुत भावुक हो गई थीं। उन्होंने कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वो कैसे उस औरत को बताएं कि वो सब नकली है।
श्वेता ने कहा कि इसी दौरान उनकी बेटी बाहर आई। श्वेता ने अपनी बेटी को उस औरत से मिलवाया और उन्हें बताया कि ये उनकी बेटी है, वो (सीरियल में प्रेरणा के बच्चे) नहीं।
बता दें, कसौटी जिंदगी में श्वेता तिवारी ने प्रेम (करणवीर बोहरा) और स्नेहा (श्रिया और जेनिफर विंगेट) की मां का किरदार निभाया था। कसौटी जिंदगी प्रेरणा और अनुराग बसु की प्रेम कहानी थी। इस सीरियल में उर्वशी ढोलकिया ने कमौलिका का किरदार निभाया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved