img-fluid

‘अपराधियों के आगे नतमस्तक है प्रशासन’, चिराग पासवान ने नीतीश सरकार पर किया बड़ा हमला

July 26, 2025

पटना। बिहार (Bihar) में आए दिन हो रही हत्या की घटनाओं के बाद अब केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan) का बड़ा बयान सामने आया है। चिराग पासवान ने बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर नीतीश सरकार (Nitish Government) पर निशाना साधा है। चिराग पासवान ने कहा कि अपराधियों के आगे प्रशासन नतमस्तक हो गया है। मुझे भी दुख होता है कि मैं ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूं, जहां अपराध बेकाबू हो गया है। चिराग पासवान ने कहा कि हो सकता है चुनाव को लेकर ऐसी घटनाएं कराई जा रही हों, लेकिन यह भी प्रशासन की जिम्मेदारी बनती है कि ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाए। इसके अलावा SIR अभ्यास का विरोध करने पर चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा।


केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, “बिहार में जिस तरह से अपराध हो रहे हैं, प्रशासन अपराधियों के सामने पूरी तरह नतमस्तक हो गया है। यह सही है कि इस घटना की निंदा जरूरी थी, लेकिन ऐसी घटनाएं क्यों हो रही हैं? अपराधों का एक सिलसिला चल पड़ा है। अगर ऐसा ही चलता रहा, तो स्थिति भयावह होगी, बल्कि भयावह हो गई है। अगर यह कहा जाए कि चुनाव के कारण ऐसा हो रहा है, तो मैं यह भी कह सकता हूं कि ऐसा हो सकता है, यह सरकार को बदनाम करने की साजिश भी हो सकती है, लेकिन फिर भी, इसे नियंत्रित करना प्रशासन की जिम्मेदारी है। इन सबके बीच, मैं सरकार से समय रहते कदम उठाने का अनुरोध करता हूं। मुझे दुख है कि मैं ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूं जहां अपराध बेकाबू हो गए हैं।”

Share:

  • ईरान पर हुआ बड़ा आतंकी हमला, कम से कम 8 लोगों की मौत

    Sat Jul 26 , 2025
    तेहरान। ईरान (Iran) के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र में एक बड़े आतंकी हमले (Terrorist Attacks) की जानकारी सामने आ रही है। यह हमला न्यायपालिका (Judiciary) की एक इमारत पर हुआ। इस हमले में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई, जिनमें पांच आम नागरिक और तीन हमलावर शामिल हैं। यह जानकारी ईरान की सरकारी मीडिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved