img-fluid

WCL पॉइंट्स टेबल में भारत का बंटाधार, जीत को तरसी युवराज सिंह की टीम; पाकिस्तान बना नंबर-1

July 27, 2025

नई दिल्‍ली । पाकिस्तान (Pakistan)ने वेस्टइंडीज (West Indies)को वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (World Championship of Legends)के 11वें मुकाबले में हराकर ना सिर्फ लगातार तीसरा मैच जीता, बल्कि पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल कर अपनी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को भी बढ़ाया। बता दें, इस जीत के बाद पाकिस्तान के नाम 4 मैचों में 7 अंक हो गए हैं। भारत के खिलाफ उनका मैच रद्द हो गया था। वहीं दूसरे नंबर पर मौजूद साथ अफ्रीका की टीम का भी विजय क्रम टूटा है। पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में मिली हार के बाद उनके खाते में 4 मैचों में 6 अंक है। वहीं टीम इंडिया अपनी पहली जीत को तरस रही है।


गत चैंपियन भारत ने शनिवार, 26 जुलाई को ही अपनी तीसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला, जहां उन्हें 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच रद्द होने के बाद भारत की यह लगातार दूसरी हार है। ऑस्ट्रेलिया से पहले युवराज सिंह की अगुवाई वाली टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका ने धूल चटाई थी।

भारत को अगर सेमीफाइनल का टिकट हासिल करना है तो बचे हुए दो मुकाबलों में जीत दर्ज कर टॉप-4 में अपनी जगह बनानी होगी। बता दें, इस टूर्नामेंट में कुल 6 ही टीमें हिस्सा ले रहीं हैं।

भारत के अलावा अभी इंग्लैंड का भी जीत का खाता नहीं खुला है।

टीममैचजीतहारनो रिजल्टपॉइंट्सनेट रन रेट
पाकिस्तान43017+0.900
साउथ अफ्रीका43106+1.812
ऑस्ट्रेलिया32015+3.763
वेस्टइंडीज41302-1.760
इंग्लैंड40311-1.431
इंडिया30211-2.227

बात ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के आखिरी मुकाबले की करें तो, शिखर धवन की 91 रनों की धमाकेदार पारी दम पर टीम इंडिया पहले बैटिंग करते हुए 203 रन बोर्ड पर लगाने में कामयाब रही थी। हालांकि कैलम फर्ग्यूसन ने 38 गेंदों पर नाबाद 70 रन बनाकर धवन की मेहनत पर पानी फेर दिया और कंगारुओं ने 1 गेंद और 4 विकेट रहते इस मुकाबले को अपने नाम किया

Share:

  • अमेरिका : मिशगन में वॉलमार्ट सुपरस्टोर में चाकू से हमला कर 11 लोगों को किया घायल, पुलिस ने संदिग्ध को किया अरेस्ट

    Sun Jul 27 , 2025
    वॉशिंगटन: अमेरिका (America) के उत्तरी मिशिगन (Michigan) स्थित ट्रैवर्स शहर में वॉलमार्ट सुपरस्टोर (Walmart Superstore)  में चाकू से हमला (knife attack) हुआ है, जिसमें कम से कम 11 लोग घायल हुए हैं। घायलों में 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सुपरस्टोर में चाकूबाजी की घटना 26 जुलाई शनिवार शाम (स्थानीय समयानुसार) को हुई। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved