img-fluid

चुनाव के वक्त ही तमिलनाडु क्यों आते हैं पीएम मोदी? डीएमके सांसद कनिमोझी सोमु ने साधा निशाना

July 27, 2025

चेन्नई. डीएमके सांसद (DMK MP) और राज्यसभा सदस्य डॉ. कनिमोझी सोमु (Dr. Kanimozhi Somu) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi ) की तमिलनाडु (Tamil Nadu) यात्रा और गंगईकोंडा चोलपुरम के सहस्त्राब्दी समारोह में शामिल होने पर निशाना साधा है.  उन्होंने प्रधानमंत्री पर तमिल विरासत में ‘चुनिंदा दिलचस्पी’ रखने का आरोप लगाते हुए सवाल उठाया कि प्रधानमंत्री सिर्फ चुनाव के वक्त ही तमिलनाडु क्यों आते हैं.


डॉ. सोमु ने पूछा, ‘मोदी जी कहते हैं कि वे तमिल से प्रेम करते हैं, तो फिर तीन भाषा नीति हम पर क्यों थोपी जा रही है?’ उन्होंने कहा कि ‘तीन भाषा नीति को तुरंत वापस लिया जाना चाहिए. अंग्रेजी कम्युनिकेशन की भाषा बनी रहे, यही काफी है.’

गंगाजल लाने पर जताया ऐतराज
डॉ. सोमु ने प्रधानमंत्री द्वारा गंगाजल लेकर समारोह में शामिल होने को भी अनुचित बताया. उन्होंने कहा, ‘वे पूरे देश का प्रतिनिधित्व करते हैं, किसी एक धर्म या समुदाय का नहीं. वे इन अंधविश्वासों को बढ़ावा नहीं दे सकते.’

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार पर कीलाड़ी (Keezhadi) पुरातात्विक स्थल की खोजों को जानबूझकर दबाने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ‘कीलाड़ी की खोज से इतिहास की धाराएं बदल जाएंगी और यह साबित हो जाएगा कि तमिल सबसे प्राचीन भाषा है. लेकिन मोदी सरकार इसे मान्यता नहीं देना चाहती, क्योंकि वे नहीं चाहते कि दक्षिण भारत उभरे.’

‘सिर्फ चुनाव के वक्त तमिलनाडु क्यों आते हैं प्रधानमंत्री?’
डॉ. सोमु ने कहा, ‘पीएम मोदी एक तरफ बच्चे को गोद में बैठाते हैं और दूसरी तरफ चुटकी भी काटते हैं. यही दोहरी मानसिकता दिख रही है. एक तरफ गंगईकोंडा चोलपुरम में तमिल संस्कृति को सम्मान दे रहे हैं और दूसरी ओर कीलाड़ी को नकार रहे हैं.’ उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि प्रधानमंत्री केवल चुनाव के समय ही तमिलनाडु क्यों आते हैं. उन्होंने कहा, ‘जब भी चुनाव आते हैं, वे यहां दिखते हैं. बाकी समय वे देश से बाहर होते हैं.’

Share:

  • पाकिस्तानी नेवी के लिए परेशानी का कारण बने चीनी Z-9EC हेलीकॉप्टर, भारत से मुकाबले के लिए खरीदे थे

    Sun Jul 27 , 2025
    इस्लामाबाद । हालिया वर्षों में पनडुब्बी रोधी युद्ध (ASW) हेलीकॉप्टर किसी भी देश की नेवी के लिए अहम हथियार बनकर उभरे हैं। नौसैनिक युद्ध की स्थिति में समुद्री बेड़े की विस्तृत पहुंच, त्वरित प्रतिक्रिया और सेंसर प्लेटफॉर्म प्रदान करने का काम ASW करते हैं। पाकिस्तान ने अपनी नेवी (Pakistan Navy) की ताकत बढ़ाने के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved