
नई दिल्ली । सलमान खान(Salman khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अपने फैंस के लिए अक्सर कुछ ना कुछ पोस्ट( posts) करते हैं. अब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसकी खूब चर्चा हो रही है. भाईजान ने अपने पिता सलीम खान (salim khan) से मिली सीख का जिक्र किया. उन्होंने अतीत, वर्तमान और गलतियों के बारे में बात की और अफसोस जताया कि काश वह उनकी सलाह को पहले ही सीरियसली लेते.
सलमान खान ने एक्स हैंडल पर अपने पिता सलीम खान की दी हुई एक सलाह बताई. उन्होंने लिखा, ‘वर्तमान आपका अतीत बन जाता है और अतीत आपके भविष्य को प्रभावित करता है. वर्तमान एक तोहफा है, इसका सही इस्तेमाल करो. गलतियां अगर बार-बार दोहराई जाएं तो वो आदत बन जाती हैं और फिर वही तुम्हारा चरित्र बनती हैं.’
Present becomes yr past, past catches up 2 your future, present Is a gift, do right with it, mistakes repeated becomes a habit n then your character, dont blame any 1 , no 1 can make u do anything that u don’t want to. My dad just said this to me, it’s so true.
Kash I heard this… pic.twitter.com/GBsHSy8MGh— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) July 26, 2025
उन्होंने आगे लिखा, ‘किसी और को दोष मत दो. कोई भी आपको वो काम करने के लिए मजबूर नहीं कर सकता, जो आप खुद नहीं करना चाहते. मेरे पिता ने अभी मुझसे ये कहा और ये बिल्कुल सच है.’ पोस्ट के आखिर में सलमान खान ने लिखा, ‘काश मैंने ये बात पहले सुनी होती, लेकिन कभी भी देर नहीं होती है’.
‘बैटल ऑफ गलवान’ में नजर आएंगे सलमान खान
वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान जल्द ही फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ में एक आर्मी अफसर की भूमिका में नजर आने वाले हैं, जिसका डायरेक्शन अपूर्व लाखिया कर रहे हैं. सलमान ने इस फिल्म की तैयारी शुरू कर दी है, जिसमें जबरदस्त एक्शन होगा.
फिल्म की तैयारी में जुटे भाईजान
हाल ही में पीटीआई से बातचीत में सलमान ने फिल्म की तैयारी को लेकर कहा, ‘हर साल, हर महीने, हर दिन, हर घंटे ये और भी मुश्किल होता जा रहा है. लेकिन अब इसे और ज्यादा समय देना पड़ता है. पहले एक-दो हफ्ते में हो जाया करता था, अब थोड़ा ज्यादा समय लगता है. लेकिन मैं वर्कआउट कर रहा हूं. किकिंग, पंचिंग और ऐसी ही बाकी सारी चीजे हैं जो इस फिल्म में करना जरूरी है.’
चैलेंजिंग लोकेशंस में होगी शूटिंग
सलमान ने फिल्म की चैंलेजिंग शूटिंग लोकेशंस के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘लद्दाख में शूटिंग करना, वो भी हाई ऑल्टिट्यूड पर. ऐसा न हो कि एक्शन करते-करते बेहोश हो जाऊं. इसलिए ट्रेनिंग बहुत जरूरी है. साइन करते वक्त लगा था कि वाह, क्या फिल्म है, लेकिन ये फिल्म करना बहुत मुश्किल है, क्योंकि लद्दाख में 20 दिन की शूटिंग है और उसमें से 7-8 दिन पानी में होंगे, ठंडे-ठंडे पानी में.’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved