
इंदौर। नगर निगम (Municipal council) द्वारा एयरपोर्ट (airport) से छोटा बांगड़दा (Chhota Bangarda) तक 60 फीट चौड़ी सडक़ बनाने का काम शुरू किया जाना है। इसके लिए कल से सितम्बर तक इस सडक़ से वाहन चालक नहीं गुजर सकेंगे। निगम ने चार अन्य वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने के लिए वाहन चालकों को आगाह किया है। उक्त सडक़ पर यातायात का काफी दबाव रहने के चलते इस सडक़ को सत्य सरोज वाटिका तक बनाया जा रहा है।
नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक एयरपोर्ट रोड 60 फीट रोड सडक़ चौराहे से सत्य सरोज वाटिका छोटा बांगड़दा तक बनने वाली सडक़ का काम एक-दो दिन में शुरू होना है। उक्त सडक़ का प्रस्ताव पिछले दिनों मंजूर हुआ था और अब निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा है। इसके लिए निगम ने ट्रैफिक डायवर्शन प्लान बनाया है। इसके तहत कल से उक्त सडक़ से यातायात प्रतिबंधित कर दिया जाएगा, जो 13 सितम्बर तक रहेगा। वाहन चालकों को उक्त सडक़ बंद होने से बाबाश्री गार्डन से सुपर कॉरिडोर, गांधीनगर स्टेशन होते हुए एयरपोर्ट तक पहुचंना होगा। वहीं बाबाश्री गार्डन से एमआर-5 तक की सडक़ एवं विद्या पैलेस कालोनी से अंबिकापुरी और बाबाश्री गार्डन से ही तिरूमाला टाउनशिप तक पहुंचा जा सकेगा। अफसरों का कहना है कि उक्त सडक़ पर यातायात का दबाव काफी रहता था, इसी के चलते अब इसे चौड़ा कर नए सिरे से बनाया जा रहा है, ताकि यातायात सुचारु हो सके। वर्तमान में सडक़ कई जगह काफी संकरी थी, जिसके कारण वहां आए दिन जाम की नौबत आती थी। कुछ बाधक निर्माणों के हिस्से भी हैं, जिन्हें नोटिस दिया गया है और उन्हें हटाने की कार्रवाई के साथ-साथ तेजी से सडक़ निर्माण कार्य पूरा कराया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved