img-fluid

नेहरू नगर की कई बैकलाइनों में जमा कचरे के कारण रहवासी परेशान

July 27, 2025

इंदौर । नगर निगम (Municipal council) स्वच्छता (Cleaning) में अब तक कई रिकार्ड (Record) बना चुका है, लेकिन मैदानी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। मुख्य मार्ग तो चकाचक नजर आते हैं, लेकिन अब दर्जनों कालोनियों की बैकलाइनें (backlines) कचरे के अंबार उगल रही हैं। नेहरू नगर (Nehru Nagar) की कई गलियों की हालत इतनी बदतर है कि वहां कचरे के अंबार से रहवासी परेशान हैं।



इससे पहले नगर निगम की टीमों ने शहर की कई बैकलाइनों को चकाचक करने का अभियान शुरू किया था और 100 से ज्यादा चिह्नित बैकलाइनों की साफ-सफाई कर उन्हें सजाया गया था। रामबाग, पंत वैद्य कालोनी से लेकर भंवरकुआं, खातीवाला टैंक और एमआईजी क्षेत्र की कई बैकलाइनों को बेहतर बनाने का अभियान जारी था, लेकिन इस बीच अभियान बंद होने के चलते अब फिर से बैकलाइनों की हालत बदतर हो गई है। नगर निगम के सारे सफाई अभियान मुख्य मार्गों पर चलते हैं, लेकिन बैकलाइनों की स्थिति खराब होती जा रही है। नेहरू नगर की कई गलियों की बैकलाइनें बदबू मार रही हैं और वहां कचरे का ढेर जमा है। लगभग सभी बैकलाइनों की यही स्थिति है। रहवासियों ने झोनल कार्यालय से लेकर निगम अफसरों को भी शिकायत की है, मगर उसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। यही हाल शहर की कई अन्य नई कालोनियों और मध्य क्षेत्र की कई कालोनियों में है।

Share:

  • 25 करोड़ में बनेगा इंदौर में गीता भवन, निगम ने मांगी शहर में तीन एकड़ जमीन

    Sun Jul 27 , 2025
    मुख्यमंत्रीकी घोषणा के चलते सभी जिला मुख्यालयों पर बनना है गीता भवन प्रशासन आवंटित कर सकता है देवस्थान की जमीन इंदौर, राजेश ज्वेल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कुछ समय पूर्व प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर गीता भवन के निर्माण कराए जाने की घोषणा की, जिसमें सभी 413 नगरीय निकाय शामिल हैं और इन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved