img-fluid

शुभमन गिल ने रचा इतिहास, एक सीरीज में 700 रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी

July 27, 2025

डेस्क। शुभमन गिल (Shubman Gill) इंग्लैंड (England) दौरे पर बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और टेस्ट सीरीज (Test Series) में उन्होंने रनों की बरसात कर दी है। उनके आगे अंग्रेज गेंदबाज बिल्कुल बेदम साबित हुए हैं। विरोधी बॉलर्स को पूरी टेस्ट सीरीज के दौरान समझ ही नहीं आया कि क्या रणनीति अपनाई जाए। अब चौथे टेस्ट मैच में भी गिल ने शतक लगाया है, जो जारी टेस्ट सीरीज में उनका चौथा शतक है। वह 101 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में अभी तक कुल 715 रन बना लिए हैं। इसी के साथ वह किसी एक टेस्ट सीरीज में 700+ रन बनाने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय कप्तान (Indian Captain) बने हैं। उनसे पहले सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1978/79 टेस्ट सीरीज में 732 रन बनाए थे। गावस्कर और गिल के अलावा कोई भी भारतीय कप्तान एक टेस्ट सीरीज में 700+ रन नहीं बना पाया।


इसके अलावा किसी एक टेस्ट सीरीज में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा शतक जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड डॉन ब्रैडमैन और सुनील गावस्कर के नाम था। ब्रैडमैन ने 1947/48 की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और गावस्कर ने 1978/79 की टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ चार-चार शतक लगाए थे। अब शुभमन गिल ने कप्तान के तौर पर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चार शतक लगा दिए हैं और इन दोनों दिग्गजों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में 147 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद दूसरे टेस्ट में उनका प्रदर्शन और निखरकर सामने आया। उन्होंने इस मैच में उन्होंने अंग्रेज गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी थीं। उन्होंने पहली पारी में 269 रन और दूसरी पारी में 161 रन बनाए थे। उनकी वजह से ही भारतीय टीम ने मुकाबला 336 रनों से अपने नाम किया था। अब चौथे टेस्ट मैच में भी वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और शतक लगा दिया है।

Share:

  • पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि

    Sun Jul 27 , 2025
    नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह (Prime Minister Narendra Modi and Home Minister Amit Shah) ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर (To former President Dr. APJ Abdul Kalam on his Death Anniversary) श्रद्धांजलि दी (Paid Tribute) । भारत के पूर्व राष्ट्रपति, ‘मिसाइल मैन’ और भारत रत्न […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved