img-fluid

राजा रघुवंशी हत्याकांड: शिलोम की जमानत रद्द करने सोमवार को लगेगी याचिका

July 27, 2025

इंदौर। अपने पति को हनीमून के दौरान शिलांग (Shillong0 ले जाकर मारने वाली सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) व अन्य आरोपी शिलांग जेल में बंद हैं। केस की सुनवाई भी शुरू हो गई है और तीन आरोपियों की जमानत हो चुकी है। सबूत छुपाने वाले आरोपी शिलोम जेम्स की जमानत होने पर अब राजा के भाई विपिन कोर्ट में याचिका लगाएंगे। वे बीते चार दिनों से शिलांग में थे और अब इंदौर लौट आए हैं।

सोमवार को शिलांग कोर्ट में शिलोम की जमानत रद्द करने की याचिका लगाई जाएगी। इस हत्याकांड के तीन आरोपियों की जमानत होने के बाद विपिन शिलांग गए थे और उन्होंने इस केस में अपना वकील बदल लिया है। विपिन ने कहा कि शिलोम ने राज व सोनम की मदद की और हत्याकांड से जुड़े सबूत भी नष्ट किए। उसकी जमानत नहीं होना चाहिए थी, लेकिन कोर्ट की तरफ से जमानत मंजूर हो गई। उसकी जमानत रद्द करने के लिए हमारा नया वकील सोमवार को कोर्ट में अपील करेगा। इसके लिए दस्तावेज एकत्र किए जा चुके है।


विपिन ने पहले इस केस के लिए जिस वकील को हायर किया था। उसे बदलते हुए अब सुजीत देब को इस केस की जिम्मेदारी दी है। विपिन ने कहा कि हमने शिलांग पुलिस से राजा की पीएम रिपोर्ट भी मांगी थी, लेकिन अफसरों ने कहा कि कोर्ट के माध्यम से ही वह प्राप्त हो सकेगी। उसके लिए भी हम कोर्ट में आवेदन लगाएंगे। विपिन सोहरा के पार्किंग यार्ड में भी गए, जहां राजा का शव आरोपियों ने फेंका था। इस मर्डर के बाद सोहरा प्रशासन ने वहां फेंसिंग कर ताला लगा दिया था। विपिन के आग्रह पर ताला खुलवाया गया और वहां उन्होंने विपिन की आत्मा की शांति के लिए पूजा अर्चना की।

Share:

  • ऑपरेशन सिंदूर ने साबित कर दिया कि आतंकवादियों के लिए...तमिलनाडु में बोले पीएम मोदी

    Sun Jul 27 , 2025
    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को तमिलनाडु के गंगईकोंडा चोलपुरम मंदिर में आदि तिरुवथिराई महोत्सव में भाग लेते हुए कहा कि मैं तो काशी का सांसद हूं और जब मैं ‘ॐ नमः शिवाय’ सुनता हूं तो रोंगटे खड़े हो जाते हैं. शिव दर्शन की अद्भुत ऊर्जा, श्री इलैयाराजा का संगीत और मंत्रोच्चार, यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved