img-fluid

पंजाब : लुधियाना में बड़ा हादसा: नहर में गिरा पिकअप वाहन, 6 लोगों की मौत, 2 लापता

July 28, 2025

लुधियाना. पंजाब (Punjab) के लुधियाना (Ludhiana) में बड़ा हादसा हो गया. जहां जगेडा पुल से छोटा हाथी (महिंद्र पिकअप) (vehicle) पुल से नीचे नहर (canal) में गिर गया. जिससे 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल हो गए. वहीं, दो अभी भी लापता हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है. वहीं, लापता लोगों की तलाश के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है.


जानकारी के अनुसार मैजिक में 24 लोग सवार थे. फिलहाल 22 लोगों को नहर से निकाल लिया गया है. मृतकों में दो बच्चे, 3 महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया है.

लुधियाना पुलिस ने बताया कि रविवार देर रात जगेडा पुल से छोटा मैजिक नहर में गिर गया. जिससे 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल हो गए. लुधियाना डिप्टी कमिश्नर हिमांशु जैन ने बताया की मैजिक में 24 लोग सवार थे.

हालांकि, 22 को निकाल लिया गया है. लेकिन 2 अभी भी लापता हैं. जिनकी तलाश के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है. हादसा तेज रफ्तार की वजह से हुआ. क्योंकि स्पीड ज्यादा होने की वजह से वाहन ने नियंत्रण खो दिया था.

Share:

  • UP : बृजभूषण के बाद उनके दोनों बेटे भी सीएम योगी से मिले, सियासी अटकलें शुरू, लगाए जा रहे ये कयास

    Mon Jul 28 , 2025
    नई दिल्‍ली । अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने पांच दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) से मुलाकात की थी। 31 महीने बाद हुई इस मुलाकात को लेकर चर्चाएं शुरू हो गईं तो बृजभूषण ने कहा कि कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved