img-fluid

राजस्थान में हो सकता है बड़ा बदलाव, वसुंधरा राजे ने PM मोदी से मुलाकात की

July 28, 2025

नई दिल्ली। राजस्थान (Rajasthan) की राजनीति (Politics) में बदलाव की सुगबुगाहट सुनाई दे रही है। सूत्रों का कहना है कि वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने पीएम मोदी (PM Modi) से मुलाकात की है। राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) का भी दिल्ली जाने का कार्यक्रम है। सियासी गलियारों में इस मामले को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।

खबर है कि रविवार को दिल्ली में राजस्थान को लेकर बड़ी बैठक हुई थी, जिसमें बीएल संतोष और प्रभारी राधामोहनदास अग्रवाल मौजूद थे। ये माना जा रहा है कि राजस्थान में मंत्रिमंडल और प्रदेश कार्यकारिणी में बड़े बदलाव जल्द होंगे।


जानकारी के मुताबिक, वसुंधरा राजे ने शिक्षा विभाग की लापरवाही को लेकर नाराजगी व्यक्त की है। झालावाड़ में वसुंधरा राजे ही केवल बच्चों और घायलों के घर पहुंचीं, जबकि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का झालावाड़ जाने का कार्यक्रम बन चुका था लेकिन वसुंधरा राजे ने ही पीड़ितों को मुआवजा दिया और इलाके में दौरा किया। इस घटनाक्रम को लेकर ये माना जा रहा है कि भजनलाल शर्मा कई हद तक फैसले नहीं ले पा रहे हैं। प्रदेश सरकार और पार्टी में बड़े नेताओं का दखल ही ज्यादा है, जिसके आगे भजनलाल फीके साबित हो रहे हैं।

Share:

  • जैसलमेर के सरकारी स्कूल में बड़ा हादसा, पिलर गिरने मासूम छात्र की मौत

    Mon Jul 28 , 2025
    जैसलमेर: जैसलमेर जिले (Jaisalmer District) के पूनमनगर गांव (Poonamnagar Village) के स्कूल परिसर (School Premises) में आज बड़ा हादसा (Major Accident) हो गया. यहां तेज हवाओं से स्कूल गेट का पिलर एक मासूम छात्र (Innocent Student) पर गिर गया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में स्कूल का एक टीचर (Teacher) भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved