
नई दिल्ली: वियतनाम (Vietnam) की इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicles) निर्माता कंपनी विनफास्ट (Vinfast) ने भारत में गुजरात (Gujrat) के सूरत में अपना पहला शोरूम (Showroom) खोल दिया है. कंपनी के मुताबिक, ‘विनफास्ट सूरत’ डीलरशिप पिपलोड में स्थित है, जो 3,000 वर्ग फीट में फैली हुई है. यह आउटलेट संभावित EV खरीदारों के लिए ‘एमर्सिव’ एक्सपीरियंस के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिसमें विनफास्ट की प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV को देखने से लेकर आफ्टर सेल सपोर्ट तक शामिल है. विनफास्ट से पहले हाल ही में BYD और टेस्ला ने भी भारत में अपना बिजनेस चालू किया है.
शुरुआत में, शोरूम कंपनी के अपकमिंग मॉडल VF 6 और VF 7 को शोकेस करेगा, जो 15 जुलाई, 2025 को पूरे देश में प्री-बुकिंग के लिए खोले गए थे. ग्राहक अपने डीलरशिप पर या आधिकारिक वेबसाइट से 21,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ अपनी यूनिट बुक कर सकते हैं जो कि पूरी तरह रिफंडेबल है.
विनफास्ट की भारत के लिए प्लानिंग काफी बड़ी है, कंपनी ने साल के अंत तक 27 से ज्यादा शहरों में 35 डीलरशिप लॉन्च करने का टारगेट सेट किया है. कारें कंपनी के निर्माणाधीन प्लांट में थूथुकुडी, तमिलनाडु में लोकली असेंबल किए जाएंगे. उद्घाटन के मौके पर विनफास्ट एशिया के CEO फाम सन्ह चाउ ने कहा, “सूरत, गुजरात में पहला विनफास्ट शोरूम हमारे भारत के प्रति गहरे प्रतिबद्धता का प्रतीक है. हम भारतीय उपभोक्ताओं के करीब विनफास्ट अनुभव लाने के लिए उत्साहित हैं.”
VF 6 भारत में विनफास्ट का एंट्री-लेवल ऑफरिंग होगा, जो VF 7 के नीचे स्थित होगा. VF 6 की लंबाई 4,241 मिमी, चौड़ाई 1,834 मिमी और ऊंचाई 1,580 मिमी है, और इसका व्हीलबेस 2,730 मिमी है, जो इसे अपकमिंग हुंडई क्रेटा EV और टाटा कर्व.ev के साथ कॉम्पटिशन में रखता है. VF 6 को एक फ्रंट-व्हील-ड्राइव इलेक्ट्रिक मोटर से पावर मिलती है, जो दो कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है. इको वेरिएंट 174 बीएचपी और 250 एनएम टॉर्क ऑफर करता है.
प्लस वेरिएंट 201 बीएचपी और 310 एनएम ऑफर करता है. दोनों मॉडल 59.6 kWh बैटरी पैक का उपयोग करते हैं, जो इको में 399 किमी और प्लस में 381 किमी की WLTP रेंज ऑफर करता है. कार 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 8.89 सेकंड में पकड़ती है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved