
भिंड। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में अभी भी कई ऐसे इलाके हैं जहां बारिश के बाद रोड न होने के चलते आवागमन मुश्किल है। इन सुविधाओं के आभाव का शिकार भिंड जिले (Bhind district) की एक गर्भवती महिला (Pregnant woman) हो गई। भारी बारिश के चलते उसके इलाके में पानी भरा था,जिसके बाद लोगों को उसे चारपाई में लेकर एंबुलेंस तक छोड़ना पड़ा। एंबुलेंस आ तो गई लेकिन उसे इस स्थिति के चलते कुछ दूर पर ही रुकना पड़ा।
लोगों ने बताया कि यह घटना लहर विधानसभा क्षेत्र के बरोखरी गांव (Barokhari Village) की है। भारी बारिश के कारण गांव की सड़कें खराब हो गई थीं, जिस वजह से एम्बुलेंस महिला के घर तक नहीं पहुंच सकी। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है।
अंगद वाल्मीकि की पत्नी चंचल को सोमवार सुबह अचानक तेज प्रसव पीड़ा हुई, जिसके बाद परिवार ने तुरंत एम्बुलेंस बुलाई। लेकिन, भिंड जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर चंचल के घर तक एम्बुलेंस नहीं पहुंच पाई, क्योंकि रास्ते में पानी भरा हुआ था। लोगों ने बताया कि इसके बाद, चार लोगों ने मिलकर चंचल को चारपाई पर लेटाकर कीचड़ भरे रास्ते से एम्बुलेंस तक पहुँचाया।
इस मामले पर जिला पंचायत के सीईओ सुनील दुबे ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सड़क की इस खराब हालत के लिए कौन सा विभाग जिम्मेदार है, इसकी जांच की जाएगी। जाँच के नतीजों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीण इलाकों में मॉनसून के दौरान सड़कों की खराब हालत पर दुबे ने कहा कि ग्राम पंचायतों को बहुत कम फंड मिलता है, जिससे कई विकास कार्य पूरे करना मुश्किल हो जाता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved