मुंबई। अपनी हास्य भूमिकाओं के लिए मशहूर दिग्गज अभिनेता अशोक सराफ (Ashok Saraf) को आपने कई सारी फिल्मों में देखा होगा और ये टीवी में भी काम कर चुके हैं. साथ ही मराठी सिनेमा के बड़े कलाकारों में इनका नाम आता है. ऐसे में हाल ही में अशोक ने सलमान खान अभिनीत फिल्म जागृति (1992) में खलनायक की भूमिका निभाई थी. हालांकि, नकारात्मक भूमिका निभाना उनके लिए आसान नहीं था क्योंकि फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें लगभग मौत का सामना करना पड़ा था.
असली चाकू लेकर गले पर लगाया था
बातचीत के दौरान, अभिनेता ने उस घटना को याद करते हुए कहा, टवह चाकू से मेरा गला पकड़े हुए थे और वह असली चाकू था और उसकी जो नोक होती है वो काट के गई ऐसे… जैसे ही हमने संवाद बोलना शुरू किया, मैंने उनके हाथों से छूटने की कोशिश की लेकिन सलमान ज़ोर से दबा रहे थे और फिर मैंने कहा, ‘धीरे से दबाओ, काट रहा है यहां पर’.
मेरे गले पर गहरा घाव था
अशोक सराफ बताया कि कैसे उन्होंने सलमान को सहज होने की सलाह दी: “फिर उन्होंने मुझसे पूछा कि उन्हें क्या करना चाहिए, मैंने बोला उल्टा पकड़ो ना. उन्होंने कहा कि कैमरा हमारी तरफ है, दिख जाएगा हमें, फिर मैंने सोचा छोरो. हमने सीन किया और जब मैंने बाद में देखा, तो मेरे गले पर गहरा घाव था. अगर यहां की नस कट जाती तो हम उधर ही…मैं कभी नहीं भूलूंगा. मैं हूं. निश्चित नहीं कि क्या उन्हें (सलमान) यह याद है. ऐसे आदमी को याद नहीं रहते, भूल जाते हैं.’
असली चाकू लेकर गले पर लगाया था
राडिया नशा ऑफिशियल से बातचीत के दौरान, अभिनेता ने उस घटना को याद करते हुए कहा, टवह चाकू से मेरा गला पकड़े हुए थे और वह असली चाकू था और उसकी जो नोक होती है वो काट के गई ऐसे… जैसे ही हमने संवाद बोलना शुरू किया, मैंने उनके हाथों से छूटने की कोशिश की लेकिन सलमान ज़ोर से दबा रहे थे और फिर मैंने कहा, ‘धीरे से दबाओ, काट रहा है यहां पर’.
मेरे गले पर गहरा घाव था
अशोक सराफ बताया कि कैसे उन्होंने सलमान को सहज होने की सलाह दी: “फिर उन्होंने मुझसे पूछा कि उन्हें क्या करना चाहिए, मैंने बोला उल्टा पकड़ो ना. उन्होंने कहा कि कैमरा हमारी तरफ है, दिख जाएगा हमें, फिर मैंने सोचा छोरो. हमने सीन किया और जब मैंने बाद में देखा, तो मेरे गले पर गहरा घाव था. अगर यहां की नस कट जाती तो हम उधर ही…मैं कभी नहीं भूलूंगा. मैं हूं. निश्चित नहीं कि क्या उन्हें (सलमान) यह याद है. ऐसे आदमी को याद नहीं रहते, भूल जाते हैं.’
कई फिल्मों में साथ किया है काम
जागृति में सलमान खान के साथ करिश्मा कपूर, शिवा रिंदानी, पंकज धीर, प्रेम चोपड़ा और खुद अशोक सराफ ने अभिनय किया था. फ़िल्म को बॉक्स ऑफ़िस पर मिला-जुला स्वागत मिला और प्रदर्शन सामान्य रहा. सलमान और अशोक ने कई फिल्मों में स्क्रीन स्पेस साझा किया है, जिनमें करण अर्जुन, प्यार किया तो डरना क्या और बंधन जैसी हिट फिल्में शामिल हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved