img-fluid

जिस McDonald’s को संसद में बंद करने की उठी मांग, इतना बड़ा है कारोबार

July 29, 2025

डेस्क: संसद का मॉनसून सत्र चल रहा है. इस दौरान ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान कांग्रेस (Congress) पार्टी के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा (Deepender Singh Hooda) ने सोमवार को कहा कि डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को चुप कराओ नहीं तो अमेरिका (America) की कंपनी McDonald’s को देश में बंद कर दो, जिसके बाद से ही मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर McDonald’s की खूब चर्चा हो रही है. लेकिन क्या आपको पता है कि इस अमेरिकी बर्गर (Burger) बनाने वाली कंपनी का कारोबार कितना बड़ा है? आइए इसके बारे में डिटेल से बताते हैं.


ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चर्चा के दौरान उन्होंने पाकिस्तान को घेरते हुए. ट्रंप की ओर से सीजफायर कराने की निंदा की. उन्होंने कहा कि डोनाल्ड को चुप कराओ, मुंह बंद कराओ या फिर हिंदुस्तान में मैकडॉनल्ड्स को बंद कराओ. यह बयान काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी.

मैकडॉनल्ड्स दुनिया की सबसे बड़ी फूड चेन में से एक है. इसके अमेरिका से साथ-साथ आज के समय में करीब 71 देशों में आउटलेट्स चलते हैं. इसकी शुरुआत साल 1940 में हुई थी. वहीं, अगर इसके मार्केट वैल्यू की करें, तो वह लगभग 213.42 बिलियन डॉलर यानी करीब 18 लाख करोड़ रुपये है.

दीपेंद्र सिंह हुड्डा के बाद लोग सोशल मीडिया पर कंपनी को लेकर कई तरीके के कयास लगा रहे हैं. कंपनी को बंद करने की डिमांड का असर उसके बिजनेस पर भी पड़ सकता है. हालांकि, अभी तक सरकार की ओर से McDonald’s को बंद करने या फिर उसके आउटलेट्स को लेकर किसी भी तरह का ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया है.

Share:

  • सपा सांसदों के साथ मस्जिद पहुंचे थे अखिलेश, CM रेखा ने दिए जांच के आदेश

    Tue Jul 29 , 2025
    नई दिल्ली: रामपुर के सपा सांसद और संसद की मस्जिद (Mosque) के इमाम मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी (Maulana Mohibullah Nadvi) पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी (Jamal Siddiqui) ने गंभीर आरोप लगाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने जमाल सिद्दीकी ने मस्जिद के इमाम को हटाने की मांग दिल्ली (Delhi) की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (CM Rekha Gupta) से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved