img-fluid

रजनीकांत-आमिर खान की ‘कुली’ का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज

July 29, 2025

डेस्क। दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाका करने को तैयार हैं। उनकी आने वाली फिल्म ‘कुली’ (Coolie) को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। फिल्म में आमिर खान (Aamir Khan) भी नजर आने वाले हैं, जिसके बाद लोगों की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है। अब फिल्म के ट्रेलर (Trailer) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ गया है। इसी के साथ फिल्ममेकर्स (Filmmakers) ने नया पोस्टर (New Poster) भी जारी कर दिया है जिसमें पूरी स्टारकास्ट नजर आ रही है।

फिल्म का निर्देशन मशहूर डायरेक्टर लोकेश कनगराज कर रहे हैं और इसे सन पिक्चर्स के बैनर तले बनाया गया है। ट्रेलर की तारीख 2 अगस्त तय की गई है, जबकि फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।


फिल्म ‘कुली’ सिर्फ रजनीकांत की वजह से ही नहीं, बल्कि इसकी बड़ी स्टारकास्ट के चलते भी चर्चा में है। इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म में आमिर खान, नागार्जुन, श्रुति हासन, उपेंद्र, सौबिन शाहीर और सत्यराज जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। खास बात ये है कि रजनीकांत और आमिर खान करीब 30 साल बाद एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। दोनों इससे पहले 1995 में फिल्म ‘आतंक ही आतंक’ में साथ नजर आए थे।

फिल्म के ट्रेलर रिलीज के मौके पर एक भव्य कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है। चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में 2 अगस्त को प्री-रिलीज इवेंट आयोजित होगा, जहां रजनीकांत समेत पूरी टीम मौजूद रहेगी। इस कार्यक्रम में रजनीकांत का स्पेशल स्पीच भी होगा, जिसे लेकर उनके फैंस बेहद उत्साहित हैं।

हाल ही में मेकर्स ने आमिर खान का एक पोस्टर भी रिलीज किया था जिसमें वो ‘दाहा’ नाम के किरदार में एक रफ एंड टफ लुक में दिखाई दे रहे हैं। ये लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और फैंस उनके किरदार को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाने लगे।

Share:

  • RBI 1 अगस्त को करेगा 32000 करोड़ रुपये की सरकारी प्रतिभूतियों की नीलामी

    Tue Jul 29 , 2025
    नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) 1 अगस्त को 32,000 करोड़ रुपये की सरकारी प्रतिभूतियों (Government Securities) की नीलामी (Auction) करने वाला है। इस फैसले का उद्देश्य दीर्घकालिक बॉन्ड्स (Long-term Bonds) के दोबारा निर्गम के जरिए सरकार के बाजार उधार का प्रबंधन करना है। इस नीलामी में दो सरकारी प्रतिभूतियों का पुनर्निर्गम शामिल है। पहली […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved