img-fluid

कांग्रेस विधायकों ने मध्य प्रदेश विधानसभा परिसर में बीन बजाकर विरोध प्रदर्शन किया

July 29, 2025


भोपाल । मध्य प्रदेश विधानसभा परिसर में (In Madhya Pradesh Assembly premises) कांग्रेस विधायकों ने बीन बजाकर विरोध प्रदर्शन किया (Congress MLAs protested by playing Flute) ।


विधानसभा परिसर में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने भैंस के आगे बीन बजाने का प्रतीकात्मक नाटक प्रस्तुत किया। कांग्रेस का कहना है कि यह विरोध प्रदर्शन भाजपा सरकार की संवेदनहीनता और अहम मुद्दों पर चुप्पी के खिलाफ किया गया। नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि भाजपा सरकार अब बिल्कुल भैंस के समान संवेदनहीन हो गई है, जो कितने भी बड़े और जनहित के मुद्दे उठाए जाएं, उन्हें सुनने और समझने को तैयार नहीं होती।

कांग्रेस का आरोप है कि राज्य में आदिवासी वर्ग पर बढ़ते अत्याचार, बढ़ती बेरोजगारी सहित विभिन्न मुद्दों को उनकी पार्टी सदन के अंदर और बाहर उठा रही है, मगर राज्य सरकार इन मुद्दों पर पूरी तरह संवेदनहीन बनी हुई है। ऐसा लगता है कि सरकार भैंस है और मजबूरी में उन्हें उसके आगे बीन बजानी पड़ रही है।

कांग्रेस के विधायक और पूर्व मंत्री सचिन यादव का कहना है कि भाजपा सरकार जनहित के मुद्दों पर चुप्पी साधे हुए है। इन्हीं जनहित के मुद्दों को लेकर कांग्रेस की ओर से लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है। राज्य में किसान, दलित, आदिवासी, और ओबीसी आरक्षण जैसे मुद्दों के साथ राज्य में बढ़ रहे ड्रग माफिया के खिलाफ सरकार मौन साधे हुए है। ड्रग के कारोबार से जुड़े लोगों को सत्ता से जुड़े लोगों का खुला समर्थन हासिल है।

राज्य में विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है और उसका आज मंगलवार को दूसरा दिन है। इससे पहले कांग्रेस विधायकों ने सोमवार को गिरगिट खिलौने लेकर प्रदर्शन किया था और आरोप लगाया था कि सरकार गिरगिट की तरह रंग बदल रही है, वहीं कांग्रेस के प्रदर्शन पर भाजपा विधायकों ने न केवल तंज कसा था, बल्कि एतराज भी जताया था और कहा था कि कांग्रेस ही गिरगिट है। कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया है कि भाजपा की सरकार ने विधानसभा चुनाव के दौरान जो वादे किए थे, उन्हें पूरा नहीं किया गया। 3000 रुपए प्रतिमाह देने की बात हुई थी, मगर उस पर पूरी तरह अब तक अमल नहीं हुआ है।

Share:

  • BCCI ऑफिस में चोरी, लाखों का सामना गायब

    Tue Jul 29 , 2025
    मुंबई: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में BCCI का ऑफिस है जहां से एक बड़ी रिपोर्ट सामने आ रही है. दरअसल BCCI के ऑफिस में चोरी हुई है और वहां से लाखों का सामान गायब हो गया है. ये खबर जैसे ही सामने आई सभी लोग हैरान रह गए. सभी का यही कहना था […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved