img-fluid

फ्रांस के बाद इस देश ने की फिलिस्तीन को मान्यता देने की तैयारी, हमास के सामने रख दीं शर्तें

July 30, 2025

नई दिल्‍ली । ब्रिटेन(Britain) के प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर(Prime Minister Keir Starmer) ने मंगलवार को कहा कि यदि इजरायल(israeli) ने गाजा में युद्धविराम(ceasefire) की दिशा में कदम नहीं उठाया तो ब्रिटेन सितंबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा में फिलिस्तीन को राष्ट्र के रूप में मान्यता दे देगा। स्टार्मर ने 10 डाउनिंग स्ट्रीट से अपने संबोधन में हमास से भी कहा कि वह 7 अक्टूबर को पकड़े गए सभी इजरायली बंधकों को तुरंत रिहा करे, युद्धविराम पर तत्काल सहमत हो, हथियार त्यागने के लिए प्रतिबद्ध हो और यह भी स्वीकार करे कि वह गाजा की शासन व्यवस्था में कोई भूमिका नहीं निभाएगा।

उन्होंने कहा, ‘मैंने हमेशा कहा है कि हम फिलिस्तीन को एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में मान्यता तभी देंगे जब यह दो-राष्ट्र समाधान के लिए सबसे प्रभावी और निर्णायक क्षण होगा ताकि यह एक सही शांति प्रक्रिया में योगदान दे सके।’


उन्होंने कहा, ‘अब जब वह (दो-राष्ट्र सिद्धांत) समाधान खतरे में है, तो यही वह समय है जब हमें कार्रवाई करनी चाहिए। इसलिए आज, शांति की दिशा में इस प्रक्रिया के तहत, मैं यह पुष्टि करता हूं कि यदि इजरायल सरकार ने गाजा में भयावह स्थिति को समाप्त करने के लिए ठोस कदम नहीं उठाया, युद्धविराम पर सहमत नहीं हुई और दीर्घकालिक, टिकाऊ शांति की ओर प्रतिबद्ध नहीं हुई, जिससे द्वि-राष्ट्र समाधान की संभावना फिर से बहाल हो, तो ब्रिटेन सितंबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा में फिलिस्तीन को एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में मान्यता दे देगा।’

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी अपील में संयुक्त राष्ट्र को सहायता की आपूर्ति पुनः शुरू करने देना तथा यह स्पष्ट किया जाना शामिल है कि पश्चिमी मट पर कोई कब्जा नहीं होगा। उन्होंने दोहराया कि सितंबर में यह आकलन किया जाएगा कि पक्षों ने इसकी शर्तों को किस हद तक पूरा किया है।

स्टार्मर ने बताया कि उन्होंने सोमवार को स्कॉटलैंड में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत के दौरान इस मुद्दे पर चर्चा की थी, जिससे गाजा में मानवीय आपूर्ति फिर शुरू करने के लिए एक बड़े प्रयास का मार्ग प्रशस्त हुआ।

उन्होंने कहा, ‘हमारा लक्ष्य एक सुरक्षित और संरक्षित इजरायल के साथ-साथ एक व्यवहारिक और संप्रभु फिलिस्तीनी राष्ट्र भी है। लेकिन इस समय यह लक्ष्य पहले से कहीं ज्यादा दबाव में है।’

यह घटनाक्रम फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के उस निर्णय के बाद हुआ है, जिसके तहत फ्रांस पश्चिम एशिया संघर्ष के बीच इजरायल पर दबाव बनाने के लिए फिलिस्तीन राष्ट्र को मान्यता देने की घोषणा करने वाला पहला जी-7 देश और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का पहला स्थायी सदस्य बन गया।

Share:

  • बच्चों के लिए बैन होगा YouTube, इस मुल्क का बड़ा फैसला; ये ऐप्स पहले ही कर चुका बंद

    Wed Jul 30 , 2025
    नई दिल्‍ली । बच्चों और किशोरों के बीच जारी सोशल मीडिया(Social media) के इस्तेमाल(Use) को लेकर ऑस्ट्रेलिया सरकार(Australia Government) कड़े कदम उठा रही है। हाल ही में सरकार ने YouTube को भी बैन की इस सूची में डालने का फैसला किया है। खास बात है कि पहले वीडियो होस्टिंग प्लेटफॉर्म को छूट दी गई थी, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved