img-fluid

चीन से कारोबार समेट रहा एप्पल? पहली बार किया ऐसा काम…

July 30, 2025

नई दिल्‍ली. iPhone बनाने वाली अमेरिकी कंपनी Apple ने एक बड़ा फैसला लिया है कि चीन (China) में यह अपना पहला स्‍टोर बंद करने जा रही है. जब चीनी मार्केट में 2 दशक पहले Apple ले एंट्री ली थी तो डालियान के पार्कलैंड मॉल में अपना पहला स्‍टोर खोला था, जिसे 9 अगस्‍त को बंद कर दिया जाएगा.

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट में दांवा किया गया है कि कंपनी ने मॉल में हुए ‘परिचालन परिवर्तनों’ को इस कदम का कारण बताया है, जिसे हाल ही में नए मैनेजमेंट के तहत इनटाइम सिटी के रूप में फिर से ब्रांडेड किया गया है. Apple ने यह भी बताया है कि अन्‍य रिटेल सेलर भी इस परिसर से बाहर निकल गए हैं, जो बड़े बदलाव का संकेत देता है.


चीन से हटने को लेकर एप्‍पल ने क्‍या कहा?
Apple ने इस बात पर जोर दिया कि यह बंद करना एक अलग फैसला है और इसका चीन से व्‍यापक तौर से पीछे हटने का कोई संकेत नहीं है. कंपनी वर्तमान में चीन में 46 और ग्रेटर चीन में 56 स्‍टोर ऑपरेट करती है और कहती है कि वह बाजार के प्रति प्रतिबद्ध है. इतना ही नहीं कंपनी की योजना शेन्ज़ेन, बीजिंग और शंघाई में नए स्‍टोर खोलने की है.

चीन में एप्‍पल को हो रही मुश्किल!
फिर भी यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब चीन के कम्‍पीटशन स्मार्टफोन मार्केट में Apple को बढ़ते दबाव का सामना करना पड़ रहा है. 2025 की अप्रैल-जून तिमाही में Apple बाजार में हिस्‍सेदारी में 5वें नंबर पर खिसक गया, 10.1 मिलियन यूनिट की बिक्री के साथ और कुल बिक्री का सिर्फ 15 फीसदी हिस्‍सा होने के बावजूद हुआवेई, वीवो, ओप्पो और श्याओमी से पीछे है.

क्‍यों एप्‍पल के सेल में आई गिरावट?
एक्‍सपर्ट इस गिरावट के लिए कई कारकों को जिम्‍मेदारी मानते हैं. घरेलू ब्रांड्स से कम्‍पटीशन, बढ़ती राष्‍ट्रवादी भावना और व्‍यापक आर्थिक मंदी के कारण एप्‍पल के सेल में गिरावट दिख रही है.

हालांकि Apple की वैश्विक बिक्री मजबूत बनी हुई है, लेकिन चीनी मार्केट एक अनोखी चुनौती पेश करता है. कंज्‍यूमर प्राइस को लेकर ज्‍यादा सोच रहे हैं, और स्थानीय स्मार्टफोन निर्माता अत्यधिक प्रतिस्पर्धी विकल्प पेश कर रहे हैं. इसी वजह से Apple को अपनी खुदरा रणनीति में बदलाव करने, ज्‍यादा ट्रैफिक वाले प्रमुख स्थानों पर फोकस करने और अपने डिजिटल इकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए आगे बढ़ना पड़ा है.

डालियान में एप्पल का बंद होना चीन में एप्पल के लिए पहली घटना हो सकती है, लेकिन फिलहाल यह रणनीतिक वापसी की बजाय एक व्‍यापार में रणनीतिक बदलाव की तरह लग रहा है.

Share:

  • MP : ग्वालियर कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई बनी 'अखाड़ा', शिकायतकर्ता और SDM के बीच हुई झड़प...

    Wed Jul 30 , 2025
    ग्वालियर। ग्वालियर जिला कलेक्टर कार्यालय (Gwalior District Collector Office) में जनसुनवाई के दौरान कथित अवैध अतिक्रमण (Illegal encroachment) पर बुलडोजर ऐक्शन (Bulldozer action) की मांग एक फरियादी पर भारी पड़ गई। जनसुनवाई दौरान शिकायतकर्ता और मौके पर मौजूद एसडीएम के बीच कथित तौर पर कहासुनी हो गई। यह बाद में झड़प, धक्का-मुक्की में तब्दील हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved