img-fluid

नवलखा के बाद अब तीन इमली पर भी बनेगा रैन बसेरा

July 30, 2025

  • नगर निगम ने जमीन ढूंढीं, जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया कर काम शुरू करेंगे

इंदौर। नगर निगम और पीडब्ल्यूडी द्वारा नवलखा बस स्टैंड पर यात्रियों की सुविधा के लिए 6 करोड़ की लागत से रैन बसेरा बनाने का काम शुरू किया गया है। वहीं दूसरी ओर अब तीन इमली चौराहे के समीप भी यात्रियों की सुविधा के लिए रैन बसेरा बनाने का प्रस्ताव तैयार हुआ है। इसे जल्द ही मंजूर कर काम शुरू कराने की तैयारी है। तीन इमली बस स्टैंड के आसपास के कई हिस्सों को संवारने का काम निगम द्वारा शुरू किया जाना है, क्योंकि दिनभर वहां यात्रियों की बड़े पैमाने पर भीड़ रहती है और समीप ही बस स्टैंड होने के कारण आसपास के कब्जे भी हटाए जाने हैं।

पिछले दिनों निगम के आला अधिकारियों ने दौरा कर ब्रिज के हिस्सों को संवारने की तैयारियों को लेकर अफसरों से चर्चा की थी। अब नगर निगम द्वारा तीन इमली ब्रिज के समीप खाली पड़ी निगम मालिकी हक की जमीन पर बड़ा रैन बसेरा बनाए जाने की तैयारी है। एमआईसी मेंबर मनीष शर्मा मामा के मुताबिक करीब 1 करोड़ की लागत से रैन बसेरा बनाया जाएगा और उसमें तमाम सुविधाएं जुटाई जाएंगी, जिससे बस स्टैंड पर आने वाले यात्रियों को नई सुविधा मिल सकेगी। वहां आसपास के हिस्सों में अभी तक रैन बसेरा नहीं होने के चलते यात्रियों को होटलों का सहारा लेना पड़ता था और इसका प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है, जिसे जल्द मंजूरी मिलने के बाद काम शुरू कराया जाएगा। दो रैन बसेरे एक साथ बनने से मजदूर चौक के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा, क्योंकि कई मजदूर ऐसे हैं, जिनके घर-परिवार अन्य शहरों में हैं और वे मजदूरी के लिए यहां आए हुए हैं।

Share:

  • आंध्र प्रदेश शराब घोटाले में अब तक का सबसे बड़ा एक्शन, हैदराबाद से SIT को मिला 11 करोड़ कैश

    Wed Jul 30 , 2025
    हैदराबाद: आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) की तत्कालीन वाईएसआरसीपी सरकार (YSRCP Goverment) के दौरान हुए शराब घोटाले (Liquor Scam) में अब बड़े खुलासे हो रहे हैं. इस मामले में ए-40 के रूप में सूचीबद्ध वरुण पुरुषोत्तम ने शराब घोटाले में अपनी भूमिका कबूल कर ली है और कई चौंकाने वाली जानकारियों का खुलासा किया है. वरुण […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved