
इंदौर। इंदौर से पहली बार गाजियाबाद के लिए पिछले दिनों शुरू हुई उड़ान कल लगातार दूसरे दिन भी निरस्त रही। उड़ान के निरस्त होने का कारण गाजियाबाद में विमानों के पार्किंग की कमी बताया गया है। विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान दोपहर 3.15 बजे गाजियाबाद से इंदौर जाकर 3.45 बजे वापस गाजियाबाद रवाना होती है। लेकिन कल यह उड़ान तय समय से 2 घंटे देरी से इंदौर पहुंची वहीं वापसी की उड़ान को कंपनी ने निरस्त कर दिया। कंपनी ने एयरपोर्ट प्रबंधन को बताया कि गाजियाबाद एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का एक विमान खराब हो गया है जिसके कारण विमानों की पार्किंग की कमी हो गई है।
इसके चलते वहां उड़ानों के लिए स्लॉट की समस्या चल रही है, जिससे कल लगातार दूसरे दिन भी इंदौर से गाजियाबाद जाने वाली फ्लाइट को निरस्त करना पड़ा। अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों को रिफंड और रिबुकिंग के साथ ही दिल्ली की उड़ानों में एडजस्ट भी किया जा रहा है। अगर आज गाजियाबाद में खराब हुआ विमान सुधरता नहीं है तो आज भी इंदौर से गाजियाबाद जाने वाली फ्लाइट निरस्त हो सकती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved