
ग्वालियर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां एक महिला (Women) ने अपने दो देवरों (Brothers-in-Law) और सास (Mother-in-Law) पर आरोप लगाए हैं. मुरैना (Morena) की रहने वाली इस विवाहिता (Married Woman) ने पुलिस (Police) के पास शिकायत दर्ज की है कि उसके देवर, सोनू जादौन और रिंकू जादौन ने उसके साथ लंबे समय तक दुष्कर्म (Rape) किया. उसने यह भी आरोप लगाया कि उसकी सास ने उसे नशीली दवा खिलाकर इस अपराध में मदद की. महिला ने पुलिस से तुरंत कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने उसकी शिकायत पर जांच शुरू करने और कार्रवाई का भरोसा दिया है.
जानकारी के अनुसार, महिला ने बताया कि उसकी शादी नौ साल पहले हुई थी. शादी के छह महीने बाद से ही उसके दोनों देवर उसके साथ गलत व्यवहार कर रहे हैं. उसने अपनी सास पर आरोप लगाया कि वह उसे कहती थी कि जब तक वह दोनों देवरों के साथ संबंध रखेगी, तब तक उनकी शादी नहीं हो पाएगी. महिला ने यह भी कहा कि उसका पति कोई काम नहीं करता और इस मामले में उसने कभी उसका साथ नहीं दिया. इसके अलावा, महिला ने अपने मायके वालों पर भी साथ न देने का आरोप लगाया. उसने बताया कि वह बिना किसी को बताए मुरैना से ग्वालियर आ गई. अब वह कम्पू थाना क्षेत्र में गुड़ी गुड़ा का नाका इलाके में एक मकान में छिपकर रह रही है, ताकि ससुराल और मायके वालों से बची रहे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved