img-fluid

परिसीमन से तीन विधानसभा सीटें बढ़ सकती हैं इंदौर में

July 31, 2025

प्रदेश में 230 से बढक़र 280 हो सकती हैं विधानसभा सीटें
भाजपा संगठन ने शुरू कर दी कसावट, प्रभारी मंत्रियों को भी अब लेना होगी लगातार बैठकें, जिलास्तरीय कमेटियां भी बनेंगी, जनता से सीधा होगा संवाद

राजनीतिक नियुक्तियों के आदेश भी होंगे जल्द जारी, पहली बार लगीं 31 टेबलें, जिलाध्यक्षों के खोले हाथ

– भाजपा कार्यालय पर बैठक लेंगे इंदौर आने पर मुख्यमंत्री
– निगम, मंडल, प्राधिकरण में नियुक्तियोंकी सूची लेकर पहुंचे दिल्ली
– तीन विधानसभा से एल्डरमैनों के नाम आना बचे
– कई पूर्व मंत्री भी नियुक्तियों के लिए लगे कतार में

इंदौर, राजेश ज्वेल
सत्ता (Power) और संगठन (Organization) में अब बेहतर तालमेल की स्थितियां निर्मित हो गई है। दरअसल मुख्यमंत्री (CM) ने अपनी पसंद के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल (Hemant Khandelwal) की ताजपोशी करवा दी, जिसके चलते अब संगठन के कामकाज में भी गति आ गई और नवागत अध्यक्ष ने दो टूक चेतावनी भी देना शुरू कर दी है। कल पहली बार प्रदेश स्तरीय संगठनात्मक बैठक, जो भोपाल में आयोजित हुई, उसमें 31 टेबलें लगाई गर्इं और प्रभारी मंत्रियों को यह भी निर्देश दिए कि वे अपने प्रभार वाले जिले का लगातार दौरा करें, बल्कि पार्टी कार्यालय में बैठकें भी लें। इंदौर के प्रभारी मंत्री का दायित्व चूंकि खुद मुख्यमंत्री के पास ही है, लिहाजा वे भी भाजपा कार्यालय पहुंचकर चर्चा करेंगे, वहीं विधानसभा 2028 के चुनाव से पहले परिसीमन की भी तैयारी की जा रही है। राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि प्रदेश में विधानसभा की जो 230 सीटें हैं, वह बढक़र 280 हो सकती है, वहीं इंदौर जिले में भी तीन विधानसभा की सीटें इसके चलते बढ़ सकती हैं और फिलहाल जो 9 सीटें हैं, उनकी संख्या 12 हो जाएगी।



विधानसभा के साथ-साथ आगामी लोकसभा चुनाव-2029 के लिए भी केन्द्र सरकार आयोग का गठन कर परिसीमन कराना चाहती है, जिसमें संसदीय सीटें बढ़ेंगी और इंदौर में भी दो संसदीय सीटें हो सकती है। कांग्रेस ने तो इस परिसीमन की तैयारी करते हुए जिलास्तर पर भी समितियां बनाने की घोषणा कर दी है और राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा को इसका जिम्मा सौंपा है। दरअसल, जनगणना की प्रक्रिया भी केन्द्र सरकार ने शुरू करवा दी है, जो कि 2027 तक पूरी होगी। उसके मद्देनजर विधानसभा और लोकसभा की सीटें बढ़ेंगी। भाजपा ने भी परिसीमन की तैयारी कर दी है और कुछ समय पूर्व तीन सदस्यीय आयोग का गठन भी कर दिया था, जिसमें लगभग 1 दर्जन नए जिले भी बनना संभावित हैं। भाजपा के राजनीतिक सूत्रों का कहना है कि इस परिसीमन में इंदौर में भी तीन विधानसभा की सीटें बढ़ सकती हैं, क्योंकि अभी विधानसभा 1, विधानसभा 5, विधानसभा 2 और देपालपुर में मतदाताओं की संख्या अधिक है और अब यह प्रयास किए जाएंगे कि अधिकतम 2 से 3 लाख मतदाता ही एक विधानसभा में इंदौर में 9 की बजाय 12 विधानसभा सीटें हो सकती हैं, जिसके चलते पूरे प्रदेश में परिसीमन की इस प्रक्रिया के कारण लगभग 50 सीटें बढऩे का अनुमान लगाया गया है। यानी अगला विधानसभा चुनाव 230 की बजाय 280 सीटों पर हो सकता है। हालांकि मौजूदा विधानसभा में बैठक व्यवस्था भी बढ़ाना पड़ेगी। फिलहाल 250 सीटों की व्यवस्था है, जिसमें 30 सीटों का और इजाफा करना पड़ेगा। दूसरी तरफ कल प्रदेश भाजपा कार्यालय में जो प्रदेश स्तरीय संगठनात्मक बैठक हुईं, उसमें 31 टेबलें लगाई गईं और सभी को मौका दिया गया। प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने भी जिलाध्यक्षों को जहां नसीहतें दीं, वहीं उनके हाथ भी खोल दिए कि वे कार्यकर्ताओं को एकजुट करें और संगठन की मजबूती के लिए जुटें और प्रभारी मंत्रियों को भी कहा गया कि वे कार्यालय पर बैठकें अवश्य लें। जनता से सीधा संवाद स्थापित करें। जिला स्तरीय कमेटियां भी गठित करने की बात की गई। संगठन विस्तार पर विशेष जोर दिया जाए। निगम, मंडल या अन्य नियुक्तियों के लिए दौड़ ना लगाएं, जो योग्य होगा उसे पार्टी मौका देगी। इस बैठक में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री शिवप्रकाश ने भी संबोधित किया, वहीं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दिल्ली पहुंच गए हैं और निगम, मंडल, प्राधिकरणों की तैयार सूची पर सहमति लेंगे।

Share:

  • 15 किलोमीटर पैदल चलकर आए छात्रों की 1 दर्जन शिकायत सही मिली

    Thu Jul 31 , 2025
    जिला पंचायत सीईओ ने छात्रावास का किया निरीक्षण, सुधार के दिए निर्देश इंदौर। एकलव्य आवासीय विद्यालय (Eklavya Residential School) मोरोद (Morod) के छात्रावास (Hostel) के छात्रों (Students)ने अव्यवस्थाओं को लेकर 15 किलोमीटर की पैदल यात्रा निकालकर कलेक्टर को शिकायत की थी। इसके बाद जिला पंचायत सीईओ ने अधिकारियों के साथ छात्रावास निरीक्षण किया जर्जर भवन, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved