
इंदौर। सिंहस्थ (Simhastha) के पहले बाणगंगा (Banganga) मुख्य मार्ग (Main Road) से यातायात का दबाव कम करने के लिए नगर निगम प्लानिंग में जुटा है। कुछ दिनों पहले बदल का भट्टा से पोलोग्राउंड तक नई सडक़ 50 फीट चौड़ी बनाने का निर्णय लिया गया। अब बाणगंगा मुख्य मार्ग से छोटी कुम्हारखाड़ी होते हुए लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन तक 50 से 60 फीट चौड़ी सडक़ बनाए जाने की तैयारी है। करीब एक किलोमीटर लंबी इस सडक़ के बनने से वाहन चालक बाणगंगा से सीधे लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन पहुंच सकेंगे।
मंत्री प्रदेश के शहरों की सडक़ों को मंजूरी देते हैं लेकिन इंदौर में विजयवर्गीय ने मांगी निगम से सडक़
प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पहली बार इंदौर नगर निगम से अपने निर्वाचन वाले विधानसभा क्षेत्र में सडक़ मांगी है। नगर निगम के विभाग के मंत्री होने के नाते अब तक तो हमेशा विजयवर्गीय द्वारा विभिन्न स्थानों पर सडक़ निर्माण के लिए शासन की ओर से मंजूरी दी जाती रही है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों की समस्या के समाधान के लिए विजयवर्गीय की ओर से सडक़ के निर्माण हेतु उनके विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी द्वारा निगम को चि_ी लिखी जाती है। पहली बार मंत्री के साथ विधायक के रूप में विजयवर्गीय ने नगर निगम को स्वयं के हस्ताक्षर से चि_ी लिखी। इस चि_ी में उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 10 में आदर्श सडक़ बनाने का आग्रह किया है। उन्होंने चि_ी में बाणगंगा मेनरोड से कुम्हारखाड़ी होते हुए लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन तक के मार्ग को विकसित करने और आदर्श सडक़ के रूप में तैयार करने का आग्रह नगर निगम से किया है। विजयवर्गीय की इस चि_ी के आधार पर नगर निगम द्वारा इस सडक़ के निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है।
बाणगंगा क्षेत्र की गलियों के कुछ अन्य मार्गो पर भी चल रहा है मंथन
बाणगंगा क्षेत्र में नाके से लेकर ब्रिज के आसपास तक के हिस्से में कई जगह गलियों के रास्तों को चौड़ा करना है। सडक़ बनाने को लेकर अफसर मंथन कर रहे हैं। क्षेत्र की कई गलियां ऐसी हैं, जो अलग-अलग प्रमुख मार्गों को जोड़ती हैं। आने वाले दिनों में कुछ और ऐसे ही मार्गों को ढूंढकर वहां 40 से 60 फीट चौड़ी सडक़ें बनाने की तैयारी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved