
इंदौर। बारिश के दौरान जर्जर स्कूल चर्चाओं में हैं। जिले में दर्जनभर से ज्यादा स्कूलों को चिह्नांकित किया गया है और जीर्णशीर्ण स्कूलों की सूची बनाई जा रही है। वहीं शहर के बीचोबीच एमटीएच कंपाउंड में पहली से आठवीं तक लगने वाली तीन अलग-अलग शालाओं में बारिश के पानी से सीलन और जलजमाव की स्थिति बनी। स्कूल से विद्यार्थियों को छुट्टी दे दी, पर इसकी जानकारी एक दिन बाद भी अधिकारियों को नहीं है।
बारिश के दौरान जीर्णशीर्ण स्कूलों की सूची बन रही है। मौके पर जाकर निरीक्षण भी हो रहे हैं। शहर के बीचोबीच एमडीएच कंपाउंड स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय में पहली से आठवीं तक तीन एकीकृत शालाओं के 82 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। यहां तकरीबन डेढ़ दर्जन शिक्षक भी हैं। स्कूल भवन पुराना है और यहां बारिश के पानी का रिसाव हो रहा है। जालियों से बारिश का पानी अंदर भी आता है। तीन-चार दिन पहले यहां निरीक्षण भी किया गया था। इसके बाद स्कूल में बच्चों की छुट्टियां कर दी गईं, पर वरिष्ठ अधिकारियों को इस मामले में जानकारी कमतर है। जनशिक्षक राजेंद्र भालेकर ने बताया कि स्कूल की मौजूदा स्थिति को देखते हुए यहां पढऩे वाले विद्यार्थियों को दूसरे स्कूलों में शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया है। जल्द ही हाथीपाला और समीपस्थ स्कूलों में विद्यार्थियों की वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है, ताकि शैक्षणिक गतिविधियां प्रभावित न हों।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved