img-fluid

लक्ष्मी मेमोरियल वाले पुल पर दोनों ओर सर्विस सेंटर की गाडिय़ों का कब्जा

July 31, 2025

  • वाहन चालकों को हो रही परेशानी… पूरी सडक़ पर भी गड्ढे

इंदौर। लक्ष्मी मेमोरियल हॉस्पिटल वाला पुल बनने के बाद भी यहां से निकलने वाले वाहन चालकों को राहत नहीं मिल रही है। यहां बने सर्विस सेंटर वालों ने पुल पर कब्जा कर लिया है। इनके यहां आने वाली गाडिय़ां पुल के दोनों ओर खड़ी कर दी जाती हैं और दूसरे वाहन चालक निकलने के लिए मशक्कत करते रहते हैं। जो निकल जाते हैं, वो पूरी सडक़ पर गड्ढों से गाडिय़ों को बचाने का संघर्ष करते हैं। शुरुआत से ही इस क्षेत्र में वाहनों का काफी दबाव है, क्योंकि ये जंजीरवाला चौराहा को एलआईजी और पाटनीपुरा से जोड़ता है। पुल पहले काफी संकरा था और यहां से निकलने वालों को परेशानी होती थी, जिसके बाद पुल को चौड़ा किया गया, लेकिन फिर भी यहां से निकलने वाले वाहन चालकों को राहत नहीं मिल रही है। यहां कुछ सर्विस सेंटर बने हैं, जहां दिनभर गाडिय़ां सर्विस और वॉश के लिए आती हैं।


सर्विस सेंटर वालों ने पुल को अपनी गाडिय़ों की पार्किंग बना लिया है। पुल के दोनों ओर दिनभर इनकी गाडिय़ां खड़ी रहती हैं। पास ही में अस्पताल भी है, जहां आने वाले वाहन भी पुल पर खड़े कर दिए जाते हैं। मालवा मिल वाले पुल निर्माण के कारण यहां से गुजरने वाला यातायात इन्हीं जगहों से डायवर्ट होकर निकल रहा है। ऐसे में इस रूट पर दिनभर दोपहिया और चार पहिया वाहनों का दबाव रहता है। पुल से अटल द्वार तक पूरा ट्रैफिक रेंगकर चल रहा है। दूसरा सबसे बड़ा कारण यहां से अटल द्वार तक सडक़ पर गड्ढे हैं। वाहन चालक अपनी गाडिय़ों को गड्ढों से बचाने के लिए धीमे चलाते हैं और यातायात धीमा हो जाता है।

Share:

  • एक जमीन में धंस गई... कुछ पर पेड़ उग गए तो बाकी भंगार हो गईं

    Thu Jul 31 , 2025
    मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए विजयनगर थाने से पीछे सालो से खड़ी जब्ती की गाडिया हटाईं इंदौर। मेट्रो प्रोजेक्ट के निर्माण के लिए प्रोजेक्ट से जुड़े लोग जब विजयनगर थाने के पीछे पहुंचे तो देखा कि यहां बड़ी संख्या में जब्ती की बस और ट्रक खड़े हैं। कुछ धंस गए हैं तो कुछ में पेड़ उग […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved