
डेस्क: पाकिस्तान ने चीन (China) की मदद से एक बड़ा कारनामा कर दिया है. उसने एक रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट (Remote Sensing Satellite) लॉन्च किया है. इसकी लॉन्चिंग चीन के शिचांग सैटेलाइट लॉन्चिंग सेंटर से हुई है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने गुरुवार (31 जुलाई) को एक्स पर पोस्ट शेयर करके इसकी जानकारी दी. मंत्रालय ने बताया कि इस सैटेलाइट की मदद से कई क्षेत्रों की हाई-रिजॉल्यूशन इमेज 24 घंटे मिल सकेगी. यह चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर पर भी नजर रखेगा.
पाकिस्तान (Pakistan) के विदेश मंत्रालय ने प्रेस रिलीज के जरिए कहा, ”पाकिस्तान ने स्पेस की दुनिया में बड़ी उपलब्धि हासिल की है. चीन के शिचांग सैटेलाइट लॉन्चिंग सेंटर से रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट लॉन्च किया गया. यह सैटेलाइट पाकिस्तान को हाई-रिजॉल्यूशन इमेज 24 घंटे उपलब्ध करवाएगा. इससे शहरी नियोजन, बुनियादी ढांचे का विकास, आपदा प्रबंधन, कृषि निगरानी, खाद्य सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण और जल संसाधन प्रबंधन जैसे सेक्टर्स पर निगरानी में मदद मिलेगी.”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved