
नई दिल्ली। कांग्रेस (Congress) पार्टी के सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गुरुवार को केंद्र सरकार (Central Government) पर जमकर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) के अलावा सभी जानते हैं कि भारत एक ‘डेड इकोनॉमी’ (Ruined Economy) है। राहुल गांधी ने ये भी दावा किया है कि अमेरिका (America) के साथ ट्रेड डील (Trade Deal) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की शर्तों पर होगी।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने और भारत को बर्बाद अर्थव्यवस्था कहने से जुड़े एक सवाल पर राहुल गांधी ने बयान दिया है। राहुल गांधी ने कहा- ‘‘वह सही हैं। प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री के सिवाय हर कोई जानता है कि भारत की अर्थव्यवस्था- बर्बाद अर्थव्यवस्था है। मुझे खुशी है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने तथ्य सामने रखा है। भाजपा ने अर्थव्यवस्था को खत्म कर दिया है। भारत के सामने आज मुख्य मुद्दा है कि इस सरकार ने हमारी आर्थिक नीति को तबाह कर दिया, हमारी रक्षा नीति को तबाह कर दिया और हमारी विदेश नीति को तबाह कर दिया। वे देश को रसातल में ले जा रहे हैं।’’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved