img-fluid

तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव से पहले OPS ने तोड़ा NDA से नाता

August 01, 2025

चेन्नई. तमिलनाडु (Tamil Nadu) की राजनीति (Politics) में एक बड़ा घटनाक्रम देखने को मिला. सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और अन्नाद्रमुक (AIADMK) से निष्कासित नेता ओ. पन्नीरसेल्वम (OPS) ने भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) से अपनी पार्टी के अलग होने की घोषणा कर दी. ये कदम उन्होंने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से मॉर्निंग वॉक के दौरान हुई मुलाकात के कुछ घंटों बाद उठाया.

इस फैसले से पहले ओपीएस ने तमिलनाडु के गंगईकोंडा चोलपुरम की अपनी हालिया यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनसे मिलना उनके लिए ‘गौरव की बात’ होगी और उन्होंने औपचारिक रूप से मिलने का समय भी मांगा था.


लेकिन, ओपीएस को मिलने का समय नहीं दिया गया. इस उपेक्षा के बाद उन्होंने सर्व शिक्षा अभियान के फंड के वितरण में देरी को लेकर सोशल मीडिया पर केंद्र सरकार की सार्वजनिक रूप से आलोचना की. इस घटनाक्रम को अब एक निर्णायक मोड़ के रूप में देखा जा रहा है. जिसने OPS को भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन से बाहर निकलने के लिए प्रेरित किया.

ये घोषणा पूर्व मंत्री और ओपीएस के लंबे समय से भरोसेमंद रहे पनरुति एस रामचंद्रन ने की. उन्होंने पुष्टि की कि उनकी पार्टी भाजपा के नेतृत्व वाले NDA के साथ अपना गठबंधन समाप्त कर रहा है. उन्होंने कहा कि हम एनडीए के साथ गठबंधन तोड़ रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि ओपीएस 2026 के तमिलनाडु विधानसभा चुनावों से पहले जल्द ही राज्यव्यापी दौरा शुरू करेंगे. साथ ही कहा कि फिलहाल किसी भी पार्टी के साथ कोई गठबंधन नहीं है. भविष्य में हम चुनाव के करीब आने पर गठबंधन पर फैसला लेंगे.

इस ऐलान के वक्त मौजूद ओपीएस ने अभिनेता विजय की पार्टी तमिलगा वेत्री कडगम (टीवीके) के साथ हाथ मिलाने की संभावना से इनकार नहीं किया. संभावित गठबंधन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि समय बताएगा और कहा कि चुनाव से पहले अभी समय है.

एक समय में AIADMK के बड़े नेता और NDA के सहयोगी रहे OPS अब अलग राह पकड़ चुके हैं. उनके इस कदम से तमिलनाडु की सियासत में नए समीकरण बनते दिख रहे हैं, खासकर 2026 विधानसभा चुनावों से पहले.

Share:

  • अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के 'डेड इकोनॉमी' वाले बयान से भड़का रूस, जानें...

    Fri Aug 1 , 2025
    वॉशिंगटन. अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) और रूस (Russia) के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव (Dmitry Medvedev) के बीच शुरू हुई जुबानी जंग खतरनाक मोड़ पर पहुंच गई है. ये सब ट्रंप के उस बयान से शुरू हुआ, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत और रूस मिलकर अपनी डेड इकोनॉमी (dead economy) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved