img-fluid

MP में भारी बारिश का दौर जारी, आज इन जिलों में अलर्ट, स्कूल में अवकाश घोषित

August 01, 2025

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में मॉनसून (Monsoon) ने एक बार फिर अपनी पूरी ताकत दिखाई है। मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार, बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) से उठी मॉनसून ट्रफ लाइन (Monsoon trough line) और कम दबाव का क्षेत्र प्रदेश में भारी बारिश (Heavy rain.) का कारण बन रहा है। आज मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश की संभावना है। IMD के मुताबिक, आज प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होगी, लेकिन कुछ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है।


दतिया में स्कूल बंद, सावधानी बरतने की सलाह
दतिया जिले में भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन ने 1 अगस्त को सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी घोषित कर दी है। जिला कलेक्टर ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत यह फैसला लिया है, ताकि बच्चों और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो। मौसम विभाग ने दतिया में 64.5 से 115.5 मिमी तक बारिश की संभावना जताई है, साथ ही 30-50 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं और वज्रपात का भी खतरा है।

कई जिलों में हो रही बारिश
मध्यप्रदेश में इस साल मॉनसून सामान्य से अधिक सक्रिय रहा है। IMD के आंकड़ों के अनुसार, 1 जून से अब तक प्रदेश में 241.9 मिमी बारिश हो चुकी है, जो सामान्य 432.2 मिमी से कम है, लेकिन जुलाई में भारी बारिश ने इस अंतर को काफी हद तक कम किया है। अगस्त के पहले सप्ताह में भी मॉनसून की सक्रियता बनी रहेगी, हालांकि बारिश की तीव्रता में थोड़ी कमी आ सकती है। पूर्वी और पश्चिमी मध्यप्रदेश में आज भारी बारिश की चेतावनी है, विशेष रूप से गुना, श्योपुर, और विदिशा जैसे जिलों में। इसके अलावा इंदौर, ग्वालियर, और जबलपुर में भी बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

Share:

  • मोबाइल और LoRa सेट से खुलेगी पाक की पोल, ऑपरेशन महादेव में ढेर आतंकियों से क्या-क्या मिला

    Fri Aug 1 , 2025
    नई दिल्‍ली । जम्मू-कश्मीर(Jammu and Kashmir) के पहलगाम(Pahalgam) में हाल ही में चले ऑपरेशन महादेव(operation mahadev) में मारे गए आतंकियों के पास से तीन मोबाइल फोन और दो LoRa (लॉन्ग रेंज) कम्युनिकेशन सेट समेत कई संदिग्ध वस्तुएं बरामद हुई हैं। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, इन उपकरणों से जो डेटा मिला है वह आतंकियों के पाकिस्तान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved