img-fluid

जितेंद्र ने अमिताभ बच्चन की इस फिल्म को करने से कर दिया था साफ मना

August 01, 2025

मुंबई। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने एक फिल्म साइन की थी, लेकिन उसे करने से पहले उनकी तबीयत खराब हो गई थी। डायरेक्टर ने फिर फिल्म को बंद तक कर दिया था, लेकिन फिर जब बिग बी ने ठीक होकर फिल्म की तो ये ब्लॉकबस्टर थी।

अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी एक ब्लॉकबस्टर फिल्म थी जो बनने से पहले ही बंद होने की कगार पर थी, लेकिन फिर जब बनी तो बॉक्स ऑफिस पर कमाल ही कर दिया।


शहंशाह
हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वो है शहंशाह। जी हां इस फिल्म की शूटिंग से पहले अमिताभ बच्चन की तबीयत खराब हो गई थी और ऐसी तक खबरें आने लगी थी कि वह फिल्में छोड़ रहे हैं।

शूट से पहले बीमार हो गए थे बिग बी
इस फिल्म के डायरेक्टर टीनू आनंद ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब शहंशाह की शूटिंग होने वाली थी, उससे पहले ही बिग बी को एक बीमारी हो गई थी जिस वजह से उनकी हड्डियां कमजोर हो गई थीं। यह उनकी कूली फिल्म की शूटिंग के दौरान हुए हादसे के बाद हुआ था।

लोग आते थे पैसे मांगने
टीनू के पास पैसे मांगने लोग आने लगे थे। इसके बाद उन्हें लगा कि बिग बी को फिल्म से रिप्लेस कर देते हैं क्योंकि उन्हें लोगों के पैसे चुकाने थे। शहंशाह के लिए कई हजार और लाखों रुपये लग गए थे। हमने फिर नए एक्टर की खोज की, लेकिन कोई रिप्लेसमेंट नहीं मिला।

जैकी श्रॉफ और जितेंद्र को लेना चाहते थे
टीनू ने बताया था कि वह जैकी श्रॉफ और जितेंद्र को सोच रहे थे शहंशाह के रोल के लिए। जैकी ने तो इस बज में कई फिल्में भी साइन की क्योंकि ऐसी खबरें आने लगी थी कि वह अमिताभ को रिप्लेस कर सकते हैं। जैकी इस अटेंशन को एंजॉय कर रहे थे।

जितेंद्र ने कहा फिट नहीं हो सकते
टीनू ने आगे बताया था कि उन्होंने जब जितेंद्र से बात की थी तो उन्होंने कहा था कि मुझे नहीं लगता मैं अमिताभ की जगह पर फिट हो सकता हूं।

फिल्म रोक दी गई
टीनू को फिर एहसास हुआ कि शहंशाह में अमिताभ बच्चन को कोई रिप्लेस नहीं कर सकता इसलिए फिर फिल्म को तब रोक दिया।

रिलीज होते ही फिल्म हुई ब्लॉकबस्टर
इसके बाद धीरे-धीरे बिग बी का हालत ठीक हुई और 1 साल बाद शहंशाह बनी जो सुपरहिट थी और 1988 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म में से एक थी।

Share:

  • MP में अब डेढ़ महीने पहले देना पड़ेगा हड़ताल का नोटिस, विधानसभा में नया विधेयक पास

    Fri Aug 1 , 2025
    भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा (Madhya Pradesh Assembly) ने श्रम विभाग (Labor Department.) के संशोधित नियमों (Revised rules) को मंजूरी दे दी है। इसके तहत हड़ताल और तालाबंदी (Strikes and lockouts) की घोषणा करने से पहले डेढ़ महीने का नोटिस देना अनिवार्य कर दिया गया है। वहीं, कांग्रेस नेताओं ने इसे मजदूरों के अधिकारों को कमजोर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved