img-fluid

हाईकोर्ट ने धारा 498A पर सुनाया फैसला, कहा- पति के दोस्त पर क्रूरता का मामला नहीं करा सकते दर्ज

August 01, 2025

नई दिल्‍ली । विवाहित महिलाओं (Women) को उनके ससुराल पक्ष द्वारा किसी भी तरह की प्रताड़ना (Harassment) से बचाने के उद्देश्य से लाए गए भारतीय दंड संहिता की धारा 498A एक बार फिर चर्चा में है। हाल ही में बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) ने एक मामले की सुनवाई के दौरान कहा है कि इस कानून के तहत पत्नी के साथ क्रूरता के लिए पति के दोस्त पर मुकदमा नहीं चलाया जा सकता है। अदालत ने कहा है कि दोस्त ‘रिश्तेदार’ की वैधानिक परिभाषा के अंतर्गत नहीं आते हैं।

बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान जस्टिस अनिल पानसरे और जस्टिस एमएम नेर्लिकर की पीठ ने कहा, “एक दोस्त को रिश्तेदार नहीं कहा जा सकता ह क्योंकि वह न तो खून का रिश्तेदार होता है और न ही उसका विवाह या गोद लेने के जैसे किसी तरीके से परिवार से कोई रिश्ता था।” कोर्ट ने आगे कहा कि आईपीसी की धारा 498ए को स्पष्ट रूप से पढ़ने पर, यह निष्कर्ष निकलता है कि पति का दोस्त आईपीसी की धारा 498ए के तहत पति के ‘रिश्तेदार’ की परिभाषा के अंतर्गत नहीं आएगा।”


कोर्ट में 2022 में एक महिला द्वारा दर्ज कराए गए मामले पर सुनवाई चल रही थी। महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया गया था कि उसके पति, सास ससुर और उसके दोस्त ने उसके साथ क्रूरता की। महिला ने दोस्त पर आरोप लगाया था कि वह बार-बार ससुराल आकर उसके पति को महिला के पिता से जमीन का टुकड़ा और एक कार मांगने के लिए उकसाता था। महिला ने यह आरोप भी लगाया कि पति के दोस्त ने उसके पति को महिला के साथ सेक्स न करने और मायके भेज देने कर लिए भी उकसाया। हालांकि कोर्ट ने कहा कि दोस्त को प्रावधान के अनुसार रिश्तेदार का दर्जा दिया जा सकता है। अदालत ने कहा है कि महिला के पति और उसके सास ससुर के खिलाफ मामला जारी रहेगा।

भारतीय दंड संहिता की धारा 498A
गौरतलब है कि भारतीय दंड संहिता की धारा 498A विवाहित महिलाओं को पति या उसके रिश्तेदारों द्वारा प्रताड़ना का शिकार होने से बचाने के लिए लाया गया एक कानून है। इसे 1983 में लाया गया था। इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता, 2023 (BNS) की धारा 84 लाई गई है। इसके तहत दोषी पाए जाने पर तीन साल तक का कारावास हो सकता है।

Share:

  • क्या रणबीर और आलिया से ज्यादा है श्रद्धा का स्टारडम? जानिए मोहित की राय

    Fri Aug 1 , 2025
    मुंबई। फिल्ममेकर मोहित सूरी (Mohit Suri) इन दिनों फिल्म सैयारा को लेकर छाए हुए हैं जो सुपरहिट जा रही है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह पहले भी कई हिट रोमांटिक फिल्म (Romantic movie) दे चुके हैं जिसमें से एक थी आशिकी 2 और इसमें लीड रोल में थे श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved