img-fluid

निर्वाचन आयोग ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए तैयार की निर्वाचक मंडल की अंतिम सूची

August 01, 2025

नई दिल्ली। चुनाव आयोग (Election Commission) ने देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar) के इस्तीफे के बाद अगले उपराष्ट्रपति के चुनाव की तैयारियां (Vice President Election preparations) शुरू कर दी हैं। इस बीच गुरुवार को आयोग ने इसे लेकर एक अपडेट जारी किया है। चुनाव आयोग ने गुरुवार को बताया है कि आयोग ने 2025 के उपराष्ट्रपति चुनाव (Vice President Election) के लिए निर्वाचक मंडल की सूची की तैयारी पूरी कर ली है और उसे अंतिम रूप दे दिया गया है।


गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में, चुनाव आयोग ने एक प्रेस नोट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है। बयान में कहा गया ” चुनाव आयोग ने 2025 के उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल की सूची को अंतिम रूप दे दिया है। इन सदस्यों को उनके संबंधित सदनों के राज्य/केंद्र शासित प्रदेश के आधार पर अल्फाबेटिकल ऑर्डर में व्यवस्थित एक क्रम में सूचीबद्ध किया गया है।”

इससे पहले देश के 14 वें उपराष्ट्रपति रहे जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने 21 जुलाई को अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को सौंप दिया था। वहीं धनखड़ के इस्तीफे के दो दिन बाद चुनाव आयोग ने अगले उपराष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी। बता दें कि संविधान के मुताबिक उपराष्ट्रपति के अचानक पद छोड़ने के बाद या किसी आपात स्थिति में जल्द से जल्द चुनाव कराने का निर्देश दिया गया है।

वहीं धनखड़ के इस्तीफे के बाद अब अगले उपराष्ट्रपति के चयन को लेकर भी चर्चाएं शुरू हो गई हैं। सत्तारूढ़ एनडीए के खेमे से खबरें आ रही हैं कि अगला उम्मीदवार बीजेपी का ही होगा। नंबर गेम की बात की जाए तो एनडीए इस चुनाव को आसानी से जीत सकती है। उपराष्ट्रपति के चुनाव में राज्यसभा और लोकसभा दोनों के सांसद निर्वाचन मंडल का हिस्सा होते हैं।

संसद के दोनों सदनों के सदस्यों की संख्या इस समय 782 है और उपराष्ट्रपति पद के चुनाव जीतने के लिए उम्मीदवार को 392 वोट हासिल करने होंगे। एनडीए के पास लोकसभा में 293 सांसद, वहीं इंडिया गठबंधन के पास 234 सांसद हैं। वहीं सत्तारूढ़ गठबंधन को राज्यसभा में लगभग 130 सदस्यों का समर्थन प्राप्त है और इंडिया गठबंधन को सदन में 79 सदस्यों का समर्थन है। ऐसे में एनडीए स्पष्ट बहुमत के साथ चुनाव जीत सकती है।

Share:

  • पर्सनल लाइफ को लेकर अफवाहों से नहीं पड़ता निमरत कौर को फर्क, बोली- मेरा मकसद सिर्फ...

    Fri Aug 1 , 2025
    मुंबई। निमरत कौर बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस (Talented Actress) हैं। उन्होंने कई सक्सेसफुल फिल्में और वेब सीरीज में काम किया है। निमरत वैसे पर्सनल लाइफ को लेकर कम बात करती हैं। अब उन्होंने अपने से जुड़े फेक अफवाहों को लेकर बात की। उनका यह रिएक्शन पिछले साल रिलीज हुई दसवीं के को-स्टार अभिषेक बच्चन के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved