img-fluid

पर्सनल लाइफ को लेकर अफवाहों से नहीं पड़ता निमरत कौर को फर्क, बोली- मेरा मकसद सिर्फ…

August 01, 2025

मुंबई। निमरत कौर बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस (Talented Actress) हैं। उन्होंने कई सक्सेसफुल फिल्में और वेब सीरीज में काम किया है। निमरत वैसे पर्सनल लाइफ को लेकर कम बात करती हैं। अब उन्होंने अपने से जुड़े फेक अफवाहों को लेकर बात की। उनका यह रिएक्शन पिछले साल रिलीज हुई दसवीं के को-स्टार अभिषेक बच्चन के साथ डेटिंग की अटकलों के बीच आया है।

मेरा फोकस क्लीयर है
निमरत ने बताया कि कैसे पर्सनल लाइफ को लेकर उनकी जो अफवाह आती है उसे वह कैसे हैंडल करती हैं। वह बोलीं, ‘सोशल मीडिया अपने आप में एक ऐसे अमीबा की तरह, वो कभी भी, कहीं भी उगता है, किसी भी रीजन से- भले कारण है या नहीं है। मेरा फोकस लाइफ में क्या होना चाहिए वो बहुत क्लीयर है। मुंबई शहर में सोशल मीडिया के लिए नहीं आई थी, उस वक्त था भी नहीं। स्मार्ट फोन्स भी नहीं थे।’


काम की जमा पूंजी बढ़ाना
निमरत ने आगे कहा, ‘मेरा लाइफ गोल और मकसद है कि मैं काम की जमा पूंजी बढ़ाऊं ना कि बेफालतू की चीजें, जिन लोगों के पास बहुत समय है। मुझे तो तरस ही आता है कि अपनी लाइफ या अपने समय के साथ कुछ बेहतर ही कर लें। मुझे उनकी परवरिश और परिवार के लिए दुख होता है।’

निमरत ने आगे कहा, ‘मुझे बुरा लगता है उन लोगों के लिए। कोई राह चलता आदमी अगर आपको बेफालतू कुछ बोलेगा तो बुरा लगेगा क्या आपको? उसको तकलीफ हो रही है, मदद की जरूरत है। जिंदगी में बहुत कुछ करना है, बहुत लंबा सफर है। ये सब के लिए फालतू टाइम नहीं है मेरे पास।’

निमरत की फिल्मों की बात करें तो वह लास्ट स्काई फोर्स और कुल में नजर आई थीं।

Share:

  • रायपुर में प्रार्थना सभा की आड़ में 60-70 लोगों के धर्मांतरण की कोशिश, 5 लोगों को हिरासत में लिया

    Fri Aug 1 , 2025
    नई दिल्‍ली । छत्तीसगढ़(Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर(Raipur is the capital ) से धर्मांतरण का मामला(The case of conversion) सामने आया है। बजरंग दल के लोगों का आरोप है कि ये धर्मांतरण जबरन और बहला-फुसलाकर किया जा रहा था। इसके बारे में पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved