
नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) को डेड इकोनॉमी वाले बयान पर कांग्रेस (Congress) पार्टी के भीतर से अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है. कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने ट्रंप की टिप्पणी को खारिज करते हुए कहा कि ऐसा नहीं है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ट्रंप के बयान का समर्थन कर चुके हैं.
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ट्रंप के डेड इकोनॉमी वाले बयान पर कहा, “ऐसा नहीं हम सभी यह जानते हैं.” संसद भवन परिसर में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि वे अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान से सहमत हैं. उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने सबके सामने फैक्ट रखा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved