img-fluid

पर्यटन जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था का एक अहम हिस्सा है – मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला

August 01, 2025


श्रीनगर/नई दिल्ली । मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Chief Minister Umar Abdullah) ने कहा कि पर्यटन (Tourism) जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था का एक अहम हिस्सा है (Is an important part of Jammu-Kashmir’s Economy) ।


जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला अपनी गुजरात यात्रा के दौरान ‘साबरमती रिवरफ्रंट’ और ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ जैसे प्रमुख स्थलों की प्रशंसा करते नहीं थके। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उमर अब्दुल्ला की ‘कश्मीर टू केवड़िया’ यात्रा पर खुशी जताई । फिलहाल, इस पर जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री ने प्रतिक्रिया दी है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “नरेंद्र मोदी जी, मेरा दृढ़ विश्वास है कि यह यात्रा क्षितिज और मन को व्यापक बनाती है। यह जम्मू-कश्मीर में हमारे लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, क्योंकि पर्यटन हमारी अर्थव्यवस्था का एक अहम हिस्सा है और इसमें लाखों लोगों को रोजगार देने की क्षमता है। यही कारण है कि मैं और मेरे सहयोगी अधिक से अधिक भारतीयों को जम्मू-कश्मीर आने के लिए प्रेरित करने की कोशिश कर रहे हैं, खासकर इस साल की शुरुआत में हुई दुखद घटनाओं के बाद।”

इससे पहले, उमर अब्दुल्ला की एक पोस्ट के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “कश्मीर से केवड़िया, उमर अब्दुल्ला को साबरमती रिवरफ्रंट पर दौड़ते और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने जाते देखकर बहुत अच्छा लगा। उनकी यह यात्रा एकता का एक महत्वपूर्ण संदेश देती है और हमारे साथी भारतीयों को भारत के विभिन्न हिस्सों की यात्रा करने के लिए प्रेरित करेगी।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उमर अब्दुल्ला के गुजरात दौरे की एक तस्वीर भी साझा की थी, जिसमें वह गुजरात के केवड़िया स्थित ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के पास खड़े थे।

उमर अब्दुल्ला ने 30 और 31 जुलाई को गुजरात का दौरा किया। उनकी यह यात्रा पहलगाम की घटना के बाद जम्मू कश्मीर की छवि को फिर से संवारने और पर्यटकों को आकर्षित करने की दिशा में एक प्रयास था। उन्होंने एक बयान में कहा कि जम्मू कश्मीर में खासतौर पर गुजरात, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल से पर्यटक आते हैं। हम गुजरात इस उम्मीद के साथ आए हैं कि यहां से अच्छी खासी तादाद में पर्यटक जम्मू कश्मीर में घूमने आएं।

Share:

  • उपराष्ट्रपति पद के लिए उपचुनाव 9 सितंबर को कराया जाएगा - चुनाव आयोग

    Fri Aug 1 , 2025
    नई दिल्ली । चुनाव आयोग (Election Commission) ने उपराष्ट्रपति पद के लिए उपचुनाव (By-election for the post of Vice President) 9 सितंबर को कराया जाएगा (Will be held on September 9) । नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त तय की गई है। चुनाव आयोग की ओर से जारी अधिसूचना में बताया गया कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved