
नई दिल्ली । चुनाव आयोग (Election Commission) ने उपराष्ट्रपति पद के लिए उपचुनाव (By-election for the post of Vice President) 9 सितंबर को कराया जाएगा (Will be held on September 9) । नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त तय की गई है।
चुनाव आयोग की ओर से जारी अधिसूचना में बताया गया कि नामांकन पत्रों की जांच 22 अगस्त को की जाएगी। वहीं, नाम वापसी की आखिरी तारीख 25 अगस्त तय की गई है। यदि जरूरत पड़ी तो मतदान 9 सितंबर को होगा और इसी दिन मतगणना कर परिणाम की घोषणा भी कर दी जाएगी। संविधान के अनुच्छेद 324 के तहत भारतीय निर्वाचन आयोग (ईसीआई) को उपराष्ट्रपति पद के चुनाव आयोजित कराने का अधिकार प्राप्त है। यह चुनाव “राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव अधिनियम, 1952” तथा “राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव नियम, 1974” के अंतर्गत संपन्न कराया जाता है।
भारत के 14वें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लिखे एक पत्र में उन्होंने कहा कि वह स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए तत्काल प्रभाव से पद छोड़ रहे हैं।16 जुलाई 2022 को भाजपा ने एनडीए की ओर से धनखड़ को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया था। 6 अगस्त 2022 को हुए चुनाव में उन्होंने विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को बड़े अंतर से हराया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved