img-fluid

LPG सिलेंडर के दाम में कटौती, जानें ताजा रेट

August 01, 2025

नई दिल्ली: 1 अगस्त से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है.19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 33.50 रुपये की कटौती की है. नई दरें आज से लागू हो गई हैं, जिससे होटल, रेस्टोरेंट और छोटे कारोबारी उपभोक्ताओं को राहत मिली है. वहीं, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है और दिल्ली में 14.2 किलो का सिलेंडर अभी भी 853 रुपये में मिल रहा है.

देश के अलग-अलग शहरों में कमर्शियल गैस सिलेंडर के नए रेट
दिल्ली में अब कमर्शियल सिलेंडर की कीमत घटकर 1,631.50 रुपये हो गई है, जो पहले 1,665 रुपये थी. यानी राजधानी में 34 रुपये की कटौती हुई है.

मुंबई की बात करें तो यहां कमर्शियल सिलेंडर की नई कीमत 1,582.50 रुपये हो गई है, जबकि जुलाई में यह 1,616 रुपये था. यानी यहां 33.50 रुपये की राहत मिली है. घरेलू सिलेंडर की कीमत 852.50 रुपये बनी हुई है.


कोलकाता में अब कमर्शियल सिलेंडर 1,734 रुपये में मिलेगा, जो पहले 1,769 रुपये का था. यानी यहां 35 रुपये की कटौती हुई है. घरेलू उपभोक्ताओं के लिए यहां अभी भी सिलेंडर 879 रुपये में उपलब्ध है.

चेन्नई में भी 1 अगस्त से कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1,790 रुपये हो गई है, जबकि जुलाई में यह 1,823.50 रुपये था. यहां भी 33.50 रुपये की राहत मिली है. चेन्नई में घरेलू सिलेंडर का रेट 868.50 रुपये है.

हालांकि, घरेलू उपभोक्ताओं को इस बार भी राहत नहीं मिल पाई है. 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतें अप्रैल 2025 से ही स्थिर बनी हुई हैं, जब इनकी कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. फिलहाल दिल्ली में यह 853 रुपये, कोलकाता में 879 रुपये, मुंबई में 852.50 रुपये और चेन्नई में 868.50 रुपये में मिल रहा है. कमर्शियल गैस सिलेंडर के रेट घटने से रेस्टोरेंट्स और ढाबों में इस्तेमाल होने वाली गैस थोड़ी सस्ती हुई है, जिससे उम्मीद की जा सकती है कि खाने-पीने की चीजों की कीमतों में भी थोड़ी राहत मिलेगी.

Share:

  • 71st National Film Awards announced, luck of these films shines, 'Kathal' is the best Hindi film

    Fri Aug 1 , 2025
    New Delhi: On August 1, one of the most prestigious awards of India, National Awards, was announced. The jury of National Awards submitted the report related to this to the Minister of Information and Broadcasting Department Ashwini Vaishnav and Minister of State Dr. L Murugan. After this, the jury announced the winners in a press […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved